CG Crime News: जगदलपुर जिले के गीदम में अपराधों की रोकथाम और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए गीदम पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के गीदम में अपराधों की रोकथाम और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए गीदम पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई में 130 बोरी अवैध चावल के साथ एक ट्रक क्रं. ओडी 10 वाय 4858 को जब्त किया गया।
CG Crime News: 130 बोरी अवैध चावल जब्त
मुखबिर से सूचना मिली थी कि नैमेड़, जिला बीजापुर से जगदलपुर बिक्री के लिए अवैध रूप से चावल का परिवहन किया जा रहा है। मुखबिर द्वारा बताए गए ट्रक को रोका गया और चालक व वाहन स्वामी से पूछताछ की गई। चालक छबिलाल सेठिया निवासी नेगानार, थाना उसरीबेड़ा और वाहन स्वामी राजू जुमड़े निवासी नैमेड़, जिला बीजापुर ने वाहन में चावल और टोरा खली लदा होने की जानकारी दी।