Bijapur News: बीजापुर में जवानों ने एक फिर से नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेरा है। नक्सलियों द्वारा पगडंडी रास्ते पर प्लांट की गई दो आईईडी को जवानों ने बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया है।
बता दें कि थाना आवापल्ली और CRPF 229 बटालियन के जवानों ने रोड ओपनिंग गस्त के दौरान IED को बरामद किया। नक्सलियों ने बीयर की खाली बॉटल में 2 IED तैयार कर प्लांट किए गए थे। बीडीएस की टीम ने मौके पर ही इन दोनों को निष्क्रिय कर दिया। सुरक्षा बलों की सूझबूझ और सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया है।
बीजापुर में लगातार मिले रहे IED
बीजापुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार आईईडी मिल रहे हैं। नक्सलियों की यहां सीरियल IED ब्लास्ट की प्लानिंग है, जिसे काफी हद तक सुरक्षा बल के जवान नाकाम कर रहे हैं। जवानों की लगातार चौकसी के बाद भी बीजापुर में 6 जनवरी को बड़ा नक्सली हमला हो गया, जिसमें 8 जवान शहीद हो गए।