जगदलपुर

CG News: घुसपैठियों पर सख्ती… डिप्टी सीएम शर्मा बोले- नक्सलियों के सेफ जोन पर हो रही कार्रवाई

CG News: उपमुख्यमंत्री ने घुसपैठियों के खिलाफ भी सख्त रुख अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

less than 1 minute read

CG News: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा शनिवार को बस्तर के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने नक्सल मामले में बात करते हुए कहा कि ऑपरेशन चलते रहते है। लेकिन इस बार उनके सेफ सोन माने जाने वाले इलाके में पुलिस पहुंची है। जगदलपुर एयरपोर्ट पर भाजपा के महापौर संजय पांडे समेत अन्य नेताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया।

CG News: नक्सलियों के खिलाफ हमारी मजबूत रणनीति का हिस्सा

उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि हमने नक्सलियों के सेफ जोन करेगुट्टा पर निर्णायक कार्रवाई की है। वहां से 9 टन अनाज और 2 टन बारूद बरामद किया गया। यह नक्सलियों के खिलाफ हमारी मजबूत रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की सक्रियता बढ़ाई गई है, जिसमें एसटीएफ, एसटीएफ, बस्तर फाइटर, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन संयुक्त रूप से अभियान चला रहे हैं।

बस्तर में विकास कार्यों पर भी चर्चा

CG News: वहीं उन्होंने शांतवार्ता पर कहा कि नक्सल एक चेहरा तो बताएं जिनसे बात कर सकें। कोई भी संगठन को कैसे उनका पक्ष मानकर बात कर लें। वहीं उपमुख्यमंत्री ने घुसपैठियों के खिलाफ भी सख्त रुख अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

जरूरत पड़ी तो उन्हें डिपोर्ट किया जाएगा। उन्होंने बस्तर में विकास कार्यों पर भी चर्चा की और कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों को नक्सल उन्मूलन के साथ-साथ जन विश्वास बहाली की बात भी कही है।

Published on:
18 May 2025 11:48 am
Also Read
View All

अगली खबर