जगदलपुर

CG News: लव जिहाद और धर्मांतरण: UP की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में कठोर कानून बनाने की मांग

CG News: सक्षम ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी कानून लागू किया जाए, लवजिहाद एवं धर्मांतरण भारत के ज्वलंत मुद्दे हैं

less than 1 minute read

CG News: सनातन क्षेत्रीय मंच सक्षम ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव को शुक्रवार को ज्ञापन सौंप लव जिहाद और धर्मांतरण पर रोक लगाने कठोर कानून बनाने की मांग की है। सक्षम ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी कानून लागू किया जाए। सक्षम संयोजक अविनाश सिंह गौतम ने कहा कि लवजिहाद एवं धर्मांतरण भारत के ज्वलंत मुद्दे हैं।

CG News: इसे प्रमाणित करने की अब आवश्यकता नहीं है क्योकि अब यह विषय भारतीय जनमानस के सम्मुख मुखरता से रखे जा रहे हैं। हम इस बात से आल्हादित है कि इन विषयों को लेकर अब भाजपा की केंद्र सरकार एवं कई राज्यों की सरकारों ने इसे संज्ञान में लिया है। गोड्डा, झारखंड से सांसद निशिकांत दुबे ने सदन में जिस तरह से आंकड़े रख इन विषयों को उजागर किया।

स्थिति निश्चित ही चिंताजनक है, यह मामले छत्तीसगढ़ में भी देखने को आए हैं एवं इसके लिए विभिन्न संगठनो ने पूर्व में अपनी चिंता जताई है एवं लगातार शासन प्रशासन को संज्ञान लेने का आग्रह किया है। गौतम ने कहा कि दो दिन पूर्व ही उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार ने विधानसभा में लवजिहाद एवं अवैध धर्मांतरण को लेकर संशोधित बिल विधानसभा में पेश किया है। यह बिल बहुमत से पारित हो गया है। दोनों विषय पर सजा का प्रावधान है।

Updated on:
03 Aug 2024 03:56 pm
Published on:
03 Aug 2024 03:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर