CG News: थाना प्रभारी रवि बैंगा ने बताया कि शालिमा बघेल पिछले कुछ समय से अपने मायके धुरागांव, उसरीबेड़ा में रह रही थीं।
CG News: लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र के धुरागांव में शुक्रवार दोपहर एक एएनएम ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान शालिमा बघेल 30 वर्ष के रूप में हुई है, जो मर्दापाल अस्पताल में एएनएम के पद पर कार्यरत थीं। थाना प्रभारी रवि बैंगा ने बताया कि शालिमा बघेल पिछले कुछ समय से अपने मायके धुरागांव, उसरीबेड़ा में रह रही थीं।
बताया गया कि वह अपने पति से अलग हो चुकी थीं और पिता के घर में ही निवास कर रही थीं। शुक्रवार को घर में कोई नहीं था, इसी दौरान उन्होंने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। शाम को जब मृतका के चाचा घर पहुंचे तो उन्होंने शालिमा को फंदे से लटका देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।