CG News: मृतक रविवार की सुबह लगभग 5 बजे मेकाज डिमरापाल से पैदल चलते हुए वन विभाग कार्यालय के सामने स्थित चाय की गुमटी पहुंचा था।
CG News: सिटी कोतवाली व वन विभाग कार्यालय के सामने चाय की गुमटी में रविवार की सुबह एक युवक का शव फंदे पर लटका पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह घूमने निकले लोगों ने चाय की गुमटी में शव को लटकते देखा।
CG News: जानकारी के मुताबिक मृतक ग्राम पंचायत कावापाल के सरपंच पति कमलोचन बघेल बताया जा रहा है। जांच में पता चला कि मृतक का उपचार डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। मृतक रविवार की सुबह लगभग 5 बजे मेकाज डिमरापाल से पैदल चलते हुए वन विभाग कार्यालय के सामने स्थित चाय की गुमटी पहुंचा था।