CG News: प्रशासन के द्वारा मंदिर में बुलडोजर चलाए जाने पर हिंदू संगठन की भारी नाराजगी देखने को मिली। संगठन ने इसका विरोध जताते हुए सड़क पर चक्काजाम कर दिया।
CG News: लालबाग में शनिवार दोपहर एक धार्मिक स्थल को तोड़े जाने के बाद आसपास का माहौल गरम हो गया। हिन्दू संगठन के लोगों ने इसके विरोध में सड़क जाम कर दिया। सुबह से लेकर शाम तक यहां लोग जमा रहे व विरोध जताते रहे।
जानकारी के अनुसार लालबाग मैदान के सड़क में विगत 30 साल से निर्मित एक शिव मंदिर को अवैध अतिक्रमण बताकर प्रशासन बुलडोजर लेकर तोड़ने पहुंच गया। इस स्थान पर बुलडोजर चलाए जाने की जानकारी मिलते ही बजरंग दल और अन्य हिन्दू संगठन के सदस्य पहुंच गए और इस घटना के विरोध में सड़क जाम कर दिया। विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और समझाइश की कोशिश की।
CG News: इसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एसडीएम के विरोध में नारेबाजी करने लगे। इसके बाद एसडीएम द्वारा किसी तरह की आश्वासन नहीं मिलने से माहौल और गरमा गया जिसके बाद प्रदर्शनकारी एनएच 30 में लालबाग के पास चक्का जाम कर दिया। जहां पर काफी मान मनौवल के बाद प्रशासन द्वारा मंदिर नहीं तोड़े जाने की आश्वासन दिए गए।