
CG News: बारदाना की कमी और प्रबंधक की लापरवाही से नाराज किसानों ने सुकमा जिले के दोरनापाल स्थित पेंटा धान खरीदी केंद्र में विरोध प्रदर्शन करते हुए एनएच-30 पर चक्का जाम कर दिया। किसानों ने अपने धान से भरे ट्रैक्टरों को सड़क पर खड़ा कर प्रबंधन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
किसानों का आरोप है कि खरीदी केंद्र के प्रबंधक ने 50-50 के रेशियो से बारदाना देने की बात कही, जिसमें आधा बारदाना सरकार की ओर से दिया जाएगा और शेष उन्हें अपने खर्च पर खरीदना होगा। इस नीति से किसानों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ गया है, जिससे वे आक्रोशित हैं।
प्रदर्शन के दौरान किसानों ने मांग की कि बारदाना मुत उपलब्ध कराया जाए और खरीदी प्रक्रिया को व्यवस्थित किया जाए। हाईवे पर चक्का जाम के चलते यातायात बाधित रहा। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। पुलिस और प्रशासन के समझाने पर किसानों ने अपने ट्रैक्टर एनएच-30 से हटाकर धान खरीदी केंद्र के बाहर खड़े कर दिए।
CG News: जब हमारे संवाददाता ने खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया, तो पाया कि गोदाम में बारदाना उपलब्ध है, लेकिन प्रबंधक गायब थे। इस घटना ने प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे और बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
Published on:
02 Jan 2025 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
