8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dhan Kharidi: धान खरीदी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- 2300 रुपए देकर लोगों को ठगने का काम कर रही है साय सरकार

Dhan Kharidi: कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार में उपार्जन केंद्र में धान खरीदी बंद पड़ा है, जिससे किसान परेशान है। वहीं, कांग्रेस ने धान खरीदी के लिए 2300 के बजाए धान की 3100 रुपए राशि एक मुश्त देने की मांग की है।

2 min read
Google source verification
Dhan Kharidi

Dhan Kharidi: ग्राम कच्चे क्षेत्र के किसानों की लगातार परेशानियां बढ़ती जा रही है। बीते 8 दिनों से धान खरीदी बंद है जिससे किसानों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमर कचलाम के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन को खरीदी केंद्र की दुर्दशा का अवगत कराने का कार्य किया जा रहा।

Dhan Kharidi: किसानों को खुद का देना पड़ रहा बोरा

धान खरीदी केंद्र में लगातार हो रही बारदाने की कमी किसानों को खुद का बोरा देना पड़ रहा है। 3100 एक साथ देने वाली साय सरकार 2300 देकर लोगों को ठगने का काम कर रही है, टोकन की व्यवस्था पूरी तरह से ठप है। सरकार के कारनामे से लगातार उनके की ऑपरेटर परेशान होकर हड़ताल में बैठे हुए है सरकार की नाकामी को देखते हुए किसान कांग्रेस, कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस आदिवासी कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: CG Dhan Kharidi: धान उठाव के लिए मिलर्स नहीं माने तो ट्रांसपोर्टर्स को सौंपी गई जिम्मेदारी, जानें मामला..

कांग्रेस मैन रोड में बैठ कर करेगी चक्काजाम

Dhan Kharidi: प्रदर्शन में जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य, नवली मीना मंडावी किसान कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र साहू , जिलाध्यक्ष अमर कचलाम, कांग्रेस नेता रीखी राम मंडावी, राजेंद्र युके, युकां विस अध्यक्ष आकाश यदु , उमंग जैन, खिलेश मडावी व समस्त किसान उपस्थित होकर विरोध दर्ज कराया है। (chhattisgarh news) 2 दिन के अंदर यदि किसानों की हित में धान खरीदी चालू न की तो कांग्रेस भानु से दल्ली के बीच में मैन रोड में बैठ कर चक्काजाम करेगी।