जगदलपुर

Nagarnar Steel Plant: प्लांट में क्रेन का केबल टूटा, गिरे एचआर क्वाइल, टला बड़ा हादसा

Nagarnar Steel Plant: नगरनार इस्पात संयंत्र में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। एच क्वाइल यार्ड में लगे क्रेन का केबल टूट जाने से एचआर क्वाइल अचानक गिर गए।

less than 1 minute read
Oct 21, 2024

Nagarnar Steel Plant: नगरनार इस्पात संयंत्र में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। एच क्वाइल यार्ड में लगे क्रेन का केबल टूट जाने से एचआर क्वाइल अचानक गिर गए। गनीमत रही कि इस दौरान वहां पर कोई मौजूद नहीं था वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था।

बताया जाता है कि जिस समय केबल टूटा और एचआर कॉइल गिरीं, उस समय कुछ दूरी पर करीब 2 से 3 कर्मचारी काम कर रहे थे, लेकिन जैसे ही केबल टूटा, उन्होंने खुद को बचाने का प्रयास किया।

दरअसल एचआर कॉइल को क्रेन की मदद से कॉइल यार्ड में रखा जाता है, जहां से उनका परिवहन किया जाता है। इसी बीच अचानक क्रेन का केबल टूट गया।

Updated on:
21 Oct 2024 03:45 pm
Published on:
21 Oct 2024 03:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर