6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kabaddi Player Death: कबड्डी खिलाड़ी की दर्दनाक मौत, बाथरूम में अचानक चीखने लगा फिर…जांच में जुटी पुलिस

Janjgir Champa News: कबड्डी खेलने के बाद ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल के एक छात्र की मौत हो गई। उसे पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ ले जाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Kabaddi Player Death

Kabaddi Player Death: जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ क्षेत्र में कबड्डी खेलने के दौरान एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक युवा खिलाड़ी की मौत हो गई। मृतक छात्र का नाम युवराज सिंह गोंड बताया जा रहा है, जो बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था। पुलिस ने मर्ग कायम किया है और मामले की जांच के लिए जुट गई है। घटना के बाद क्षेत्र के खेल प्रेमियों में हड़कंप मच गया है। वहीं संस्थान के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं।

गौरतलब है कि गुरुवार को ऋषभ कालेज बनाहिल में कबड्डी खेल का आयोजन किया जा रहा था। खेल प्रतियोगिता में झलमला का बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र युवराज सिंह गोंड़ पिता सरोज 19 भी शामिल था। दिन भर खेल प्रतियोगिता संचालित हो रही थी। खेल समाप्त होने के बाद (Kabaddi Player Death) युवराज सिंह बाथरूम गया। बाथरूम में उसे बेचैनी होने लगी।

यह भी पढ़े: Cut By Train: पटरी पर बैठकर मोबाइल देखना युवकों को पड़ा भारी, ट्रेन के आते ही हो गया बड़ा कांड…मची खलबली

इसके बाद वह अपने साथियों को आवाज देकर चिल्लाया। तब उसके साथी हरकत में आए और उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक उसे हार्ट अटैक आया है। फिलहाल मामले को पुलिस को सौंपा गया है। पुलिस पोस्टमार्टम (Kabaddi Player Death) कराकर खिलाड़ी की मौत के वास्तविक कारणों का पता कर पाएगा।