Jagdalpur News: जगदलपुर जिले में रफ्तार पिकअप और कमांडर वाहन में भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक महिला की मौत और वहीं करीब पांच लोग घायल हो गए हैं।
Jagdalpur News: परपा थाना क्षेत्र के ग्राम भेजरीपदर और एर्राकोट के बीच में सोमवार की सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप और कमांडर में टक्कर हो गई। इस घटना में जहां एक महिला की मौत हो गई। वही करीब पांच से अधिक लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी लगते ही परपा पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल ले जाने में जुट गई, इसके अलावा पिकअप चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि इरिकपाल के ग्रामीण सोमवार की सुबह गांव के ही कमांडर में सवार होकर तोकापाल के बाजार में शामिल होने के लिए सुबह 10 बजे निकले थे।
तभी अचानक से एर्राकोट पंचायत के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने कमांडर से जा टकराई। इस हादसे में गीता, चंपा, रूडी घायल हो गई, जबकि इस हादसे में चिमलों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही परपा पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज भेजा गया।
Jagdalpur News: वहीं रायपुर-जगदलपुर हाईवे पर हमेशा मवेशियों का झुंड नजर आता है जो दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। पिछली सरकार में रोका-छेका अभियान चलाकर मवेशियों को हाईवे से दूर किया जाता था लेकिन अभी ऐसा नहीं हो रहा है। ऐसे में सड़क पर खतरा बढ़ता जा रहा।