
Jagdalpur News: भानपुरी पुलिस ने शुक्रवार को ओडिशा की ओर से आ रही स्विट डिजायर में अवैध रूप से शराब की तस्कारी कर रहे दो अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से कुल 9 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि बरामद शराब की कीमत 39960 रूपए है जिसे ओडिशा राज्य से बस्तर में खपाने लाया जा रहा था। Jagdalpur News भानपुरी थाना प्रभारी राकेश राठौर ने बताया कि ओडिशा की ओर से मुंडागांव रोड में अवैध रूप से शराब तस्करी की मुखबिर से सूचना मिली।
जिसमें बताया गया कि आधार पर पुलिस की टीम द्वारा भानपुरी से Jagdalpur News मुंडागांव मेन रोड में एक संदिग्ध कार स्विट डिजायर को घेराबंदी कर दो युवकों कुंवर दीवान पिता बलदेव सिंह दीवान 33 वर्ष तथा महेन्द्र राठौर पिता भाऊ राम राठौर 32 वर्ष दोनों निवासी मुंडागाँव को पकड़ा गया।
Jagdalpur News: कार की तलाशी लेने पर बियर, केन बियर, मैकडावल नं 1 विस्की कुल 9 पेटी बरामद किया गया। कुल शराब 85.320 लीटर जिसकी कीमत 39960 रूपए आंकी गई है। आरोपियों ने बताया कि उक्त शराब ओडिशा राज्य से लाया जा रहा था। आरोपियो के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए न्यायालय रवाना किया गया है।
Published on:
21 Sept 2024 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
