
Jagdalpur Car Accident:जगदलपुर में तेज रफ्तार कार बुधवार की रात 11.50 बजे अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद दलपत सागर में जा गिरी। दलपत सागर में गिरने के बाद कार में सवार तीन में से एक भी युवक बाहर नहीं निकल सके और मौके पर ही मौत के शिकार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार धरमपुरा की ओर से शहर की तरफ आ रही थी। अचानक दलपत सागर के किनारे स्थित छोटा से मंदिर के पास एक पेड़ से टकराने के बाद कार दलपत सागर के अंदर जा गिरी।
तेज रफ्तार होने के कारण गाड़ी सागर के भीतर पानी से दलदल के बीच जाकर फंस गई। कार का डोर लॉक होने के चलते कार सवार तीनों लोग इससे बाहर नहीं निकल नहीं सके। कार में सवार मृतक अनुराग मसीह आशीष नगर रिसाली भिलाई, सोहेल राय 24 परगना बारासात कोलकाता और देवीदत्त भनपुरी रायपुर बताए गए हैं। ये तीनों एनएमडीसी के स्टील प्लांट में मेको कंपनी में कार्यरत थे।
इधर सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद क्रेन के जरिए कार को पानी से बाहर निकाला गया और कार का दरवाजा खोलकर तीनों युवकों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लिया और डिमरापाल अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक कार इमली के पेड़ से टकरा कर चार पलटी खाते हुए दलपत सागर के भीतर पानी में जा गिरी और गहरे दलदल में जाकर धंस गई। यही वजह है कि कार सवार तीनों युवकों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। यहां पर करीब 4 फीट गहरा पानी था। हादसे का शिकार हुए तीनों एनएमडीसी नगरनार में कान्ट्रेक्ट के तहत कार्यरत थे।
चार पहिया वाहन में लगा नंबर प्लेट छत्तीसगढ़ के भिलाई पासिंग का है। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक भिलाई के हो सकते हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। जल्द ही शिनाख्त करने की बात कही है।
Updated on:
22 Jun 2024 07:09 am
Published on:
21 Jun 2024 08:18 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
