जयपुर

Gas Cylinder Price: आम बजट से पहले बड़ी राहत, राजस्थान में इतना सस्ता हो चुका है गैस सिलेंडर, जानिए कीमत

Commercial Gas Cylinder Price: राजस्थान की बात करें तो यहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 6.50 रुपए कम किए हैं। इस कटौती के बाद आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बाजार में 1831.50 रुपए की जगह 1825 रुपए में मिलेगा।

less than 1 minute read
Feb 01, 2025

Commercial Gas Cylinder: आम बजट से पहले आम जनता के लिए राहत की खबर आई है। 1 फरवरी से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 7 रुपये की कमी की गई है। यह घटा हुआ दाम सिर्फ 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर पर लागू होगा। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कीमतों में कटौती से उन व्यवसायों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है जो अपने दैनिक कार्यों के लिए एलपीजी पर निर्भर हैं। तेल कंपनियां नियमित रूप से वैश्विक कच्चे तेल की दरों और अन्य कारकों में बदलाव के आधार पर एलपीजी की कीमतों में संशोधन करती हैं। दिसंबर में तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 62 रुपये की बढ़ोतरी की थी। स्थानीय करों और परिवहन लागतों के आधार पर एलपीजी की कीमतें राज्य दर राज्य अलग-अलग होती हैं।

राजस्थान में अब इतनी कीमत

वहीं राजस्थान की बात करें तो यहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 6.50 रुपए कम किए हैं। इस कटौती के बाद आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बाजार में 1831.50 रुपए की जगह 1825 रुपए में मिलेगा। वर्तमान में बाजार में घरेलू उपयोग का सिलेंडर 806.50 रुपए में ही मिलेगा।

Also Read
View All

अगली खबर