IFoS Transfer List: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 33 भारतीय वन सेवा के अधिकारियों का तबादला एवं पदस्थापन किया है। इनमें से दो एपीओ अधिकारियों को नई नियुक्ति दी गई है।
जयपुर। राजस्थान सरकार ने वन विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए 33 भारतीय वन सेवा (IFoS) अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसके साथ ही चार अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि दो एपीओ अधिकारियों को नई नियुक्तियां दी गई हैं। बड़े बदलावों में पीसीसीएफ (वाइल्डलाइफ) शिखा मेहरा का स्थानांतरण प्रमुख मुख्य वन संरक्षक (विकास) के पद पर किया जाना शामिल है।
सरकार ने एपीसीसीएफ डॉ. वेंकटेश शर्मा को राजस्थान राज्य वन विकास निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। वहीं उत्पादन एवं वन विकास निगम के एमडी उदय शंकर को स्थानांतरित कर एपीसीसीएफ एवं सीईओ, कैंप जयपुर बनाया गया है। एपीसीसीएफ वन्यजीव राजेश कुमार गुप्ता को एपीसीसीएफ बाह्य सहायता प्राप्त परियोजना जयपुर का दायित्व दिया गया है। हाल ही में राजस्थान सरकार ने 22 RAS अधिकारियों के तबादले किए थे।
रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में भी महत्वपूर्ण फेरबदल हुआ है। वहां के निदेशक और मुख्य वन संरक्षक अनूप के. आर. अब जोधपुर में मुख्य संरक्षक के पद पर भेजे गए हैं। उनकी जगह शारदा प्रताप सिंह, जो अभी राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में सदस्य सचिव थे, को रणथम्भौर बाघ परियोजना का निदेशक नियुक्त किया गया है।
वेंकटेश शर्मा को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, श्रम एवं विधि जयपुर, उदय शंकर को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, प्रबोधन एवं मूूल्यांकन जयपुर, राजेश कुमार गुप्ता को परियोजना निदेशक आरएफबीडीपी एवं सीआरईएसईपी जयपुर, टी जे कविथा को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक समन्वय के पद का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।