Rajasthan bypolls: हॉट व चर्चित एक सीट पर एक प्रत्याशी को नामांकन उठाने के लिए प्रेशर बनाया जा रहा है। एक प्रत्याशी पर तो जान से मारने तक की धमकी दिए जाने का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।
जयपुर। राजस्थान में इस समय सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इनमें से हॉट व चर्चित एक सीट पर एक प्रत्याशी को नामांकन उठाने के लिए प्रेशर बनाया जा रहा है। एक प्रत्याशी पर तो जान से मारने तक की धमकी दिए जाने का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।
इस समय खींवसर विधानसभा सीट काफी चर्चित है। यहां त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है। यह सीट हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने के बाद खाली हो गई थी। इस सीट से भाजपा व कांग्रेस के अलावा रालोपा के प्रत्याशी मैदान में हैं।
नामांकन उठाने के लिए यह मामला हुआ दर्ज
एक निर्दलीय उम्मीदवार के चुनाव मैदान में उतरने पर उसके पुत्र के साथ मारपीट करने व नामांकन नहीं उठाने पर पिता को जान से मारने की धमकी देने पर उम्मीदवार के पुत्र ने खींवसर पुलिस थाने में परिवाद दिया है। पुलिस ने रपट डालकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार देऊ हाल खींवसर निवासी अजय पुत्र जगदीश सुथार ने पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि भाकरोद निवासी दिनेश फिड़ौदा ने उसके साथ मारपीट की। धमकाया कि उसके पिता की विधानसभा उप चुनाव में नामांकन भरने की हिम्मत कैसे हुई। आरोपी ने उसे तथा उसके पिता जगदीश को नामांकन नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी दी है।