Apex Mall Fire in Jaipur: इलाके में मची अफरा-तफरी, दूसरी मंजिल पर सीमेंट कंपनी के ऑफिस में उठी लपटें, शॉर्ट सर्किट की आशंका, समय रहते कर्मचारियों को निकाला गया बाहर।
जयपुर के टोंक रोड स्थित अपेक्स मॉल में आज सुबह अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और मॉल के पूरे इलाके में धुएं का गुबार फैल गया।
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।
मॉल में काम करने वाले कर्मचारी और अन्य लोग समय रहते बाहर निकाल लिए गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
आग लगने के बाद मॉल के आसपास यातायात प्रभावित हुआ ।
जयपुर में अपेक्स मॉल में लगी भीषण आग को बुझाते दमकर्मी।