Vehicle Theft Gang : आरोपियों ने चोरी के बाद ट्रक को खुर्द-बुर्द करने की नीयत से उसके सभी पार्ट्स अलग-अलग कर दिए थे।
Stolen Dumper Recovery : कोटपूतली-बहरोड़. जिले की बहरोड़ थाना पुलिस ने वाहन चोरों के गिरोह पर कार्रवाई करते हुए 70 लाख रुपए की कीमत का डंपर ट्रक बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने चोरी के बाद ट्रक को खुर्द-बुर्द करने की नीयत से उसके सभी पार्ट्स अलग-अलग कर दिए थे।
परिवादी राजकुमार यादव निवासी खातनखेड़ा ने रिपोर्ट दी थी कि उनका नया डंपर ट्रक जिसे नारनौल रोड स्थित स्टॉक पर खड़ा किया गया था, 8 सितम्बर की रात अज्ञात बदमाश जीप व बाइक पर आए जीपीएस तोडक़र ले गए। इस पर बहरोड़ थाने में मामला दर्ज कर विशेष टीम गठित की गई।
थानाधिकारी विक्रांत शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मुखबिरों और लगातार सर्च ऑपरेशन के जरिए हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में दबिश दी।
मुखबिर की सूचना पर खन्नौरी मंडी (जिला संगरूर, पंजाब) से चोरी का ट्रक अलग-अलग पार्ट्स में काटते हुए दो आरोपी नसीब पुत्र छज्जूराम (30) निवासी वार्ड नं. 02, खन्नौरी, संगरूर, पंजाब व रामेश्वर दास उर्फ मिश्रा पुत्र मुख्तयार सिंह (47) निवासी वार्ड नं. 01, खन्नौरी, संगरूर, पंजाब को पकड़ कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ जारी है। प्रथम दृष्टया पुलिस को यह संगठित ट्रक चोरी गिरोह से जुड़ा मामला लग रहा है।