जयपुर

Vaishno Devi Yatra: राजस्थान से वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए अलर्ट, रेलवे ने अचानक रद्द कर दी कई ट्रेनें

Vaishno Devi Travel Update: जम्मू के कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशन के बीच तकनीकी कारण से आज व कल रद्द रहेगी अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन। कल भगत की कोठी, साबरमती-जम्मूतवी ट्रेन भी नहीं चलेगी। तीन ट्रेनें रहेगी आंशिक रद्द।

2 min read
Aug 27, 2025
हथबंद स्टेशन पर दोबारा रुकेगी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (Photo patrika)

vaishno devi yatra news: जयपुर। अगर आप आने वाले दिनों में माता वैष्णो देवी की यात्रा की योजना बना रहे हैं तो सावधान हो जाइए। उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुगम रेल संचालन के लिए कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य के कारण ब्लॉक लिया है। इस ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों को रद्द व आंशिक रूप से रद्द करना पड़ा है। इसका सीधा असर उन हजारों श्रद्धालुओं पर पड़ेगा, जो जम्मू तवी और कटरा के लिए यात्रा करने वाले हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने जानकारी दी कि 27 और 28 अगस्त को कई ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित रहेंगी। जिन ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया है, उनमें 12413 अजमेर-जम्मूतवी (27 व 28 अगस्त), 14803 भगत की कोठी-जम्मूतवी (28 अगस्त), 19223 साबरमती-जम्मूतवी (28 अगस्त) और 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी (28 अगस्त) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

Vande Bharat: जोधपुर-दिल्ली वंदेभारत ट्रेन का राजस्थान के छह स्टेशनों पर होगा ठहराव, इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन, देखें सूची

वहीं कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी रेलसेवा जो 27 अगस्त को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी, वह केवल जालंधर कैंट तक ही संचालित होगी। इसी तरह 14803 भगत की कोठी-जयपुर-मथुरा रेलसेवा 27 अगस्त को भगत की कोठी के स्थान पर फिरोजपुर कैंट से चलेगी। इसके अलावा 19223 साबरमती-जम्मूतवी रेलसेवा 27 अगस्त को साबरमती से चलकर केवल पठानकोट तक ही जाएगी।

रेलवे का कहना है कि यह कदम आवश्यक तकनीकी कार्यों को पूरा करने के लिए उठाया गया है, ताकि भविष्य में यातायात सुचारू रूप से चलता रहे। हालांकि इस कारण जम्मू और कटरा जाने वाले यात्रियों को असुविधा होगी।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले अपनी ट्रेनों की स्थिति की जांच कर लें और अन्य विकल्पों पर विचार करें। खासतौर से वैष्णो देवी यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को सतर्क रहने की जरूरत है।


🚆 पूरी तरह रद्द ट्रेनें

क्रमांकगाड़ी संख्यामार्ग (From–To)तिथि (Date)स्थिति
112413अजमेर – जम्मूतवी27.08.25, 28.08.25रद्द
214803भगत की कोठी – जम्मूतवी28.08.25रद्द
319223साबरमती – जम्मूतवी28.08.25रद्द
414661बाड़मेर – जम्मूतवी28.08.25रद्द

🚆 आंशिक रद्द ट्रेनें

क्रमांकगाड़ी संख्यामार्ग (From–To)तिथि (Date)आंशिक रद्द खंड
114661बाड़मेर – जम्मूतवी27.08.25जालंधर कैंट – जम्मूतवी
214803भगत की कोठी – मथुरा27.08.25फिरोजपुर कैंट – जम्मूतवी
319223साबरमती – जम्मूतवी27.08.25पठानकोट – जम्मूतवी

ये भी पढ़ें

Vande Bharat Express: खुशखबरी, राजस्थान में पांचवीं वंदे भारत ट्रेन की उम्मीदें, राजधानी दिल्ली से होगा सीधा जुड़ाव

Published on:
27 Aug 2025 02:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर