International Mother Language Day : कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार से बड़ी मांग की। इस मांग के लिए अशोक गहलोत ने यूपी का उदाहरण दिया। जानें क्यों?
International Mother Language Day : कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार से बड़ी मांग की। इस मांग के लिए अशोक गहलोत ने यूपी का उदाहरण दिया। आज अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस है। इस अवसर पर अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया अकांउट X पर लिखा कि सभी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की बधाई। प्रत्येक व्यक्ति की मातृभाषा उसे अपनी संस्कृति, पहचान और परंपराओं से गहरे रूप से जोड़ती है।
अशोक गहलोत ने आगे लिखा कि मातृभाषाओं का सम्मान होना अत्यंत आवश्यक है तथा इनके विकास के लिए मातृभाषा में साहित्य रचनाओं के लेखन को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।
अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार से बड़ी मांग की। उन्होंने लिखा कि राजस्थान सरकार भी उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज़ पर संविधान के अनुच्छेद 345 के तहत स्थानीय भाषा को अधिकारिक भाषा की मान्यता देने पर विचार करे।
अशोक गहलोत ने आगे लिखा कि आज अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर राजस्थान के विभिन्न जिलों में बोली बोलियों सहित राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को दोहराते हैं। अगस्त, 2003 में हमारी सरकार ने राजस्थान विधानसभा से प्रस्ताव पारित कर केन्द्र सरकार को भेजा था।