Bhajanlal Cabinet Meeting: एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होगी या नहीं, इसे लेकर विधि मंत्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता वाली सब कमेटी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप चुकी है।
जयपुर। प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद अब राज्य सरकार ने 20 नंवबर को कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक एजेंडा तो सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि अगले माह होने वाले राइजिंग राजस्थान इन्वस्टमेंट समिट सहित कई बड़े मुद्दों पर बैठक में चर्चा होगी।
सूत्रों के मुताबिक बैठक में कई नीतिगत फैसलों के साथ ही एसआई भर्ती परीक्षा, निकायों का कार्यकाल जैसे मामलों पर भी फैसला लिया जा सकता है। एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होगी या नहीं, इसे लेकर विधि मंत्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता वाली सब कमेटी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप चुकी है।
इसके अलावा प्रदेश के 49 निकायों का कार्यकाल भी इसी माह खत्म होने जा रहा है, ऐसे में वहां प्रशासक लगाए जाएंगे या नहीं इसका भी निर्णय बैठक में होने की बात कही जा रही है। उधर, नए जिलों पर भी मंत्री मदन दिलावर वाली कमेटी अपना काम लगभग पूरा कर चुकी है। इसकी रिपोर्ट भी बैठक में रखी जा सकती है।