8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan SI Paper Leak: एसओजी का ऐसा खौफ… दिवाली पर घर भी नहीं पहुंचे कई वांटेड थानेदार

SI Paper Leak Case: एसआई पेपर लीक मामले में वांटेड यूनिक भांभू और हरियाणा गैंग के सदस्यों के पकड़े जाने पर कई थानेदारों के नाम सामने आने की आशंका जताई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan SOG

SI paper leak in Rajasthan: जयपुर। एसआई पेपर लीक मामले में एसओजी के निशाने पर चल रहे चार-पांच थानेदार दीपावली पर भी घर नहीं पहुंचे। एसओजी इन थानेदारों को तलाश रही है। एसओजी की धरपकड़ के बाद आरपीए से ये थानेदार भाग गए थे। एसओजी मामले में कई थानेदारों की संदिग्ध भूमिका की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि एसओजी अब तक करीब 74 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी, जिनमें 50 चयनित थानेदार शामिल हैं। गिरफ्तार थानेदारों में पांच आरोपियों ने चयन होने के बाद प्रशिक्षण के लिए ज्वॉइन नहीं किया था। अभी पेपर लीक करने वाला वांटेड यूनिक भांभू और हरियाणा की पेपर लीक करने वाली गैंग के सदस्यों के पकड़े जाने पर भी कई थानेदारों के नाम सामने आने की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के 17 नए जिलों में से कितने होंगे रद्द? उपचुनाव बाद तस्वीर होगी साफ

परीक्षा रद्द करने का मामला सरकार के पास विचाराधीन

एसआई भर्ती 2021 परीक्षा रद्द करने का मामला सरकार के पास विचाराधीन है। एसओजी एसआइ भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने, डमी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठाने और ब्लूटूथ व परीक्षा सेंटर में ही नकल करवाए जाने की रिपोर्ट सरकार को सौंप चुकी है। सूत्रों की मानें तो एसआई भर्ती परीक्षा पर सरकार उपचुनाव के बाद फैसला ले सकती है।

यह भी पढ़ें: 50 हजार पन्नों के दस्तावेज के साथ कोर्ट पहुंची SOG, रायका के बेटा-बेटी को लगेगा बड़ा झटका!

यह भी पढ़ें: गहलोत राज में हुई इन 8 भर्ती परीक्षाओं पर गिरी गाज, क्या SI भर्ती होगी रद्द?