जयपुर

Bisalpur Dam: जयपुरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, राजस्थान में भारी बारिश के बीच बीसलपुर में आया इतना पानी

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध में त्रिवेणी नदी से पानी की इतनी आवक नहीं हुई है जिससे बांध का जल स्तर तेजी से बढ़े। लेकिन, बांध के कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश से बहुत ज्यादा पानी की आवक हुई है।

2 min read
Aug 14, 2024

Bisalpur dam news: जयपुर। राजस्थान में सक्रिय हुए मानसून की झमाझम की बारिश के बाद बीसलपुर बांध से जयपुर शहर की 50 लाख की आबादी के लिए खुशखबरी मिली है। बांध में जयपुर शहर की पेयजल सप्लाई के लिए एक साल के पानी की व्यवस्था हो गई है।

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार अभी बांध में त्रिवेणी नदी से पानी की इतनी आवक नहीं हुई है जिससे बांध का जल स्तर तेजी से बढ़े लेकिन बांध के कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश से 2.85 मीटर पानी की आवक हुई है।

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भीलवाड़ा, प्रतापगढ़ और राजसमंद में अच्छी बारिश होने के बाद त्रिवेणी नदी से बांध को भरने लायक पानी की आवक होगी। मंगलवार शाम को बांध का गेज 312.51 आरएल मीटर (57.49) फीट मापा गया।

बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। ऐसे में बांध में मात्र तीन आरएल मीटर पानी आते ही यह छलक जाएगा। बता दें कि ​बीसलपुर बांध 20 साल में 7वीं छलकने को तैयार है।

जयपुरवासियों के लिए एक साल पानी की व्यवस्था

जयपुर शहर में तैनात जलदाय इंजीनियरों का कहना है कि बांध में वर्तमान में जितने पानी की आवक हुई है, उससे एक साल के लिए पानी की व्यवस्था हो गई है लेकिन नए प्रोजेक्ट शुरू होने पर शहर की पेयजल व्यवस्था पर असर आ सकता है।

Updated on:
14 Aug 2024 10:36 am
Published on:
14 Aug 2024 07:58 am
Also Read
View All

अगली खबर