Short Circuit In SMS Hospital: एसएमएस अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट में स्थित ऑपरेशन थियेटर में आज सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया।
जयपुर। एसएमएस अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट में स्थित ऑपरेशन थियेटर में आज सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। आग सुबह करीब 9 बजे लगी। आग लगते ही इमरजेंसी ओटी में चल रहे ऑपरेशन को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया और अस्पताल के कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए।
आग की सूचना मिलते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद स्टाफ ने लोकल फायर फाइटिंग सिस्टम के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास किया। करीब 15 से 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पूरी तरह से बुझा ली गई। इस दौरान गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
आग लगने की वजह तकनीकी बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि एसी का पाइप फटने से उसका पानी डीपी में चला गया। इसके कारण शॉर्ट सर्किट हो गया और इसी से आग लग गई।
इसी समय चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार एसएमएस अस्पताल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे हुए थे। जैसे ही उन्हें आग की सूचना मिली, उन्होंने तत्काल सभी काम छोड़कर घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उनके साथ अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी और अन्य वरिष्ठ चिकित्सक भी मौके पर मौजूद रहे।
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक फिलहाल एहतियातन ऑपरेशन थियेटर में सभी सर्जरी को रोका गया है। ओटी की मरम्मत का काम तुरंत शुरू कर दिया गया है और जब तक पूर्ण रूप से ओटी सहीं नहीं हो जाता, तब तक कोई भी ऑपरेशन नहीं किया जाएगा। इसके बाद चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार ने अस्पताल की ओपीडी और वार्ड्स का भी निरीक्षण किया।