Operation Sindoor : पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना द्वारा रात में की गई एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट की स्थिति बन गई है।
AIR STRIKE : पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना द्वारा रात में की गई एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट की स्थिति बन गई है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज वडोदरा (गुजरात) में राजस्थानी समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम रद्द कर दिया। वे गुजरात से जयपुर के लिए रवाना हो चुके हैं और कुछ ही देर में जयपुर पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री को आज दोपहर 12:25 बजे से 1:10 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करनी थी। लेकिन राज्य की सुरक्षा स्थिति को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने दौरा रद्द किया। सीएम भजनलाल शर्मा ने पूरी रात जागकर प्रदेश के विभिन्न सीमावर्ती जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर की स्थिति पर नजर रखी और उच्च अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते रहे।
रातभर मुख्यमंत्री का प्रशासनिक अधिकारियों से संवाद बना रहा और उन्होंने हर जिले की अपडेट समय-समय पर ली। प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सतर्कता बनाए रखने के लिए उन्होंने कई अहम फैसले भी लिए हैं। मुख्यमंत्री की सक्रियता को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क मोड में है।
बता दें कि राजस्थान के भाजपा के सांसद-विधायक गुजरात के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में हैं। यहां तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ है। प्रशिक्षण शिविर का आज आखिरी दिन है।
प्रशिक्षण शिविर में अलग-अलग सत्र चलते रहे और इनमें पार्टी के अलग-अलग नेताओं ने राजस्थान से आए भाजपा के सांसद-विधायक व मंत्रियों को कई जरूरी बातों की सीख अपने संबोधन में दी। सत्र में गुजरात भाजपा के पूर्व प्रभारी और केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और इनके बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने संबोधित किया।
कल सुबह टेंट सिटी के नर्मदा किनारे पर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव समेत अन्य मंत्री व विधायक-सांसदों ने योग-प्राणायाम कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान वे सभी नर्मदा किनारे टहलने भी निकले। आज दोपहर में प्रशिक्षण शिविर का समापन होगा।