Bisalpur Dam : प्रशासन को भी बांध के गेट खुलने की पूरी उम्मीद है। इसलिए उसने भी गेट खोलने, सायरन बजाने व आस-पास के इलाकों में सूचित करने को लेकर पूर्व तैयारियां शुरू कर दी हैं।
जयपुर। बीसलपुर बांध का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। बांध अब एक मीटर से भी कम खाली रहा है। अब बांध को मीटर में नहीं बल्कि सेंटीमीटर में ही पानी की जरुरत है। बांध को अब केवल 87 सेंटीमीटर पानी की जरुरत है। इधर मानसून भी सक्रिय हो रहा है। एकाध तेज बारिश होते ही बांध के गेट खुल जाएंगे। वहीं प्रशासन को भी बांध के गेट खुलने की पूरी उम्मीद है। इसलिए उसने भी गेट खोलने, सायरन बजाने व आस-पास के इलाकों में सूचित करने को लेकर पूर्व तैयारियां शुरू कर दी हैं।
बांध में अब 84 फीसदी पानी
बांध को इधर जहां 85 सेंटीमीटर पानी चाहिए, उधर बांध अब 84 फीसदी तक भर गया है। वहीं त्रिवेणी नदी के बहाव में फिर से कुछ तेजी आई है। नदी पिछले कुछ दिनों से 2.80 मीटर के बहाव के साथ बह रही थी, वहीं अब नदी जहां कल 2.90 मीटर के बहाव के साथ बह रही थी वहीं अब उसका तीन मीटर तक पहुंच गया है। इससे नदी में पानी की आवक और तेज होगी।
बांध के गेज को यूं छू रहा पानी
पिछले 11 में बांध में इस तरह आया पानी
24 अगस्त- 313.47 आरएल मीटर
25 अगस्त-313.51 आरएल मीटर
26 अगस्त-313.75 आरएल मीटर
27 अगस्त-314.07 आरएल मीटर
28 अगस्त-314.29 आरएल मीटर
29 अगस्त-314.39 आरएल मीटर
30 अगस्त-314.47 आरएल मीटर
31 अगस्त-314.52 आरएल मीटर
01 सितम्बर-314.54 आरएल मीटर
02 सितम्बर-314.59 आरएल मीटर
03 सितम्बर-314.63 आरएल मीटर
बांध की भराव क्षमता-315.50 आरएल मीटर