जिस रफ्तार से पानी की आवक जारी है ऐसे में उम्मीद है कि इस बार 24 घंटे में बीसलपुर बांध में सर्वाधिक पानी आने का रेकॉर्ड टूट सकता है। अब भी त्रिवेणी अच्छे वेग के साथ बह रही है।
जयपुर। बीसलपुर बांध में आज जबरदस्त पानी की आवक हो रही है। सुबह से त्रिवेणी नदी के तेज बहाव के चलते हर घंटे में ही दो सेंटीमीटर से अधिक पानी आ रहा है।
26 अगस्त को सुबह छह बजे तक बीसलपुर बांध का गेज जहां 313. 72 आरएल मीटर था, वहीं आज शाम छह बजे तक यह 313.94 आरएल मीटर तक जा पहुंचा। ऐसे में आज 12 घंटे में ही 22 सेंटीमीटर तक पानी आ चुका है। अभी तो अगले 12 घंटे बाकी है। जिस रफ्तार से पानी की आवक जारी है ऐसे में उम्मीद है कि इस बार 24 घंटे में बीसलपुर बांध में सर्वाधिक पानी आने का रेकॉर्ड टूट सकता है। अब भी त्रिवेणी अच्छे वेग के साथ बह रही है।
26 अगस्त: आज दिन भर यूं बढ़ता गया बीसलपुर बांध का गेज
सुबह 06 बजे-313.72 आरएल मीटर
सुबह 08 बजे -313.75 आरएल मीटर
सुबह 10 बजे -313.78 आरएल मीटर
दोपहर 12 बजे -313.81 आरएल मीटर
दोपहर 02 बजे -313.85 आरएल मीटर
दोपहर 04 बजे -313.89 आरएल मीटर
शाम 05 बजे -313.92 आरएल मीटर
शाम 06 बजे -313.94 आरएल मीटर
आज 12 घंटे में ही आ गया 22 सेंटीमीटर पानी
त्रिवेणी नदी के बहाव में आई कमी
त्रिवेणी नदी का पानी बीसलपुर बांध में आता है। सोमवार को त्रिवेणी नदी के बहाव में कुछ गिरावट आई है। सेामवार को सुबह आठ बजे त्रिवेणी नदी जहां चार मीटर गेज के बहाव के साथ बह रही थी, वहीं शाम छह बजे तक नदी का बहाव गेज 3.70 मीटर रह गया।
बीसलपुर बांध से जुड़ी ये भी पढ़ें 5 प्रमुख खबरें
2-यह भी पढें : बीसलपुर बांध: सायरन बजाने और गेट खोलने की तैयारियां अब तेज