Bisalpur Latest News : बीसलपुर बांध लबालब होने के करीब, अब सिर्फ 1.64 मीटर दूर मंज़िल, त्रिवेणी से जारी है बहाव, जुलाई में भर सकता है बीसलपुर बांध, 24 घंटे में 4 सेमी बढ़ा जलस्तर, बीसलपुर में उम्मीदों की लहर।
Bisalpur Water Level : जयपुर। बारिश के धीमे लेकिन स्थिर दौर के बीच बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। आठ जुलाई की सुबह छह बजे तक बांध का जलस्तर 313.86 आरएल मीटर तक पहुंच गया है, जो कि इसकी कुल क्षमता 315.50 आरएल मीटर से मात्र 1.64 मीटर कम है। पिछले 24 घंटों में बांध में 4 सेंटीमीटर पानी की वृद्धि दर्ज की गई है।
बांध में पानी की मुख्य आपूर्ति करने वाली त्रिवेणी नदी का बहाव अब भी जारी है। हालांकि बहाव की गति कुछ धीमी जरूर हुई है, लेकिन आठ जुलाई को सुबह छह बजे तक इसका जलस्तर 2.80 मीटर रहा, जो कि सकारात्मक संकेत है। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि क्षेत्र में एक-दो अच्छी बारिश और हो जाती है, तो जुलाई के भीतर ही बांध लबालब भर सकता है।
(सभी आंकड़े सुबह छह बजे के हैं।)