Bisalpur Dam : पिछले दस घंटे में ही आठ सेंटीमीटर पानी आ चुका है। बांध अब 314.90 आरएल मीटर तक भर चुका है। बांध अब मात्र 60 सेंटीमीटर ही खाली रह गया है। ऐसे में बांध के अब भरने की पूरी संभावना है।
जयपुर। बीसलपुर बांध पल-पल भरता जा रहा है। इस समय त्रिवेणी नदी का गेज भी तेज है। इससे बांध में पानी की अच्छी-खासी आवक हो रही है। आज यानी चार सितम्बर की ही बात की जाए तो पिछले दस घंटे में ही आठ सेंटीमीटर पानी आ चुका है। बांध अब 314.90 आरएल मीटर तक भर चुका है। बांध अब मात्र 60 सेंटीमीटर ही खाली रह गया है। ऐसे में बांध के अब भरने की पूरी संभावना है।
त्रिवेणी नदी कल तक 2.90 मीटर गेज के साथ बह रही थी, वहीं आज सुबह अचानक इसका गेज बढ़ गया। बुधवार सुबह यह नदी 3.10 मीटर गेज के साथ बह रही थी, वहीं दस बजते-बजते इसके बहाव में और तेेजी आ गई। बहाव बढकऱ 3.50 मीटर तक जा पहुंचा। इसका असर यह हुआ कि बांध में हर घंटे पानी की आवक में जबरदस्त इजाफा हो गया।
------------------------------------------
बांध में वर्तमान में पानी-314. 90 मीटर
बांध की भराव क्षमता-315.50 मीटर