
3.50 मीटर गेज के साथ बही त्रिवेणी
जयपुर। पिछले दो दिन से धीमी रफ्तार से चल रही त्रिवेणी नदी में अब धीरे-धीरे उफान आता जा रहा है। इससे बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज हो गई है। त्रिवेणी नदी की यही रफ्तार रही तो अगले 72 घंटे में बीसलपुर से गेट खोलने की प्रक्रिया तेज हो जाएगी। त्रिवेणी नदी जहां मंगलवार को 2.90 मीटर गेज के साथ बह रही थी,वहीं बुधवार सुबह 10 बजे तक यह नदी 3.50 मीटर पर उफान पर आ गई है। इसका परिणाम यह हो रहा है कि बीसलपुर बांध में तेजी से पानी आ रहा है।
यह भी पढ़े : Holiday : दो दिन का अवकाश घोषित, 17 सितंबर व 5 नवंबर का रहेगा अवकाश
जानिए पिछले चार दिन से त्रिवेणी नदी किस रफ्तार से बह रही
31 अगस्त-2.80 मीटर
1 सितम्बर-2.80 मीटर
2 सितम्बर-2.90 मीटर
3 सितम्बर-3.50 मीटर
आज रात केवल 50 सेंटीमीटर ही रह जाएगा बांध खाली
बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 315.50 मीटर की है। बांध में बुधवार सुबह दस बजे तक 314.85 मीटर पानी आ चुका है। जिस रफ्तार से त्रिवेणी नदी बह रही है, उससे उम्मीद है कि आज रात तक 15 सेंटीमीटर पानी और आ जाएगा। ऐसे में बांध केवल 50 सेंटीमीटर ही खाली रहेगा। इसके बांध बीसलपुर डेम के अधिकारी गेट खोलने की प्रयासों में जुट जाएंगे।
24 घंटे में 21 सेंटीमीटर तक आया पानी
बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज हो गई है। पिछले चौबीस घंटे की ही बात करें तो बांध में 21 सेंटीमीटर तक पानी आ चुका है। बांध में मंगलवार सुबह दस बजे तक 314.64 आरएल मीटर पानी था, वहीं बुधवार सुबह दस बजे तक 314.85 आरएल मीटर तक पानी आ चुका है।
Published on:
04 Sept 2024 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
