
जयपुर। माही डेम और बीसलपुर डेम में गेट खुलने को लेकर प्रतिस्पर्धा चल रही थी। लेकिन मध्यप्रदेश के माही डेम से राजस्थान के माही डेम में पानी छोडऩे और बांध के केचमेंट एरिया में बारिश होने की वजह में माही डेम के गेट बीसलपुर बांध से पहले ही खोलने पड़ गए है। तीन सितम्बर को अपरा्न्ह चार बजे माही डेम के चार गेट खेालकर 25000 क्यूसेक पानी की निकासी की जाएगी। इधर बीसलपुर बांध में भी तेजी से पानी आ रहा है।
बीसलपुर से पहले इसलिए खुले माही के गेट
बीसलपुर डेम की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है और तीन सितम्बर दोपहर दो बजे तक बांध में 314. 66 आएल मीटर पानी आ चुका है। ऐसे में बीसलपुर बांध यूं तो मात्र 84 सेंटीमीटर ही खाली रहा है। लेकिन पानी की आवक बहुत ही धीमी रफ्तार से हो रही है। पिछले एक सप्ताह में चार-पांच सेंटीमीटर रोजाना पानी आ रहा है।
इधर माही बांंध की बात की जाए तो मध्यप्रदेश के माही मुख्य बांध से गेट खोलकर राजस्थान के बांसवाड़ा के माही डेम के लिए पानी छोड़ा जा रहा है। पिछले नौ दिन में माही डेम में करीब पांच मीटर से अधिक पानी की आवक हो चुकी है। पानी भी लगातार आ रहा है और क्षेत्र में अच्छी बारिश को देखते हुए मंगलवार को ही गेट खोलने का निर्णय कर लिया।
1.20 मीटर खाली, फिर भी इसलिए खोले गेट
माही बजाज सागर बांध का कुल जल स्तर 281.50 मीटर है। पहले माही डेम के गेट 281.25 मीटर भरने के बाद ही खोलने का प्लान था। लेकिन मध्यप्रदेश के माही डेम से पानी की तेज आवक होने के कारण माही डेम के अधिकारियों ने यह निर्णय पहले ही ले लिया। माही डेम में जैसे ही 280. 30 आरएल मीटर पानी आएगा,उधर डेम के चार गेट खेालकर 2200 क्यूसेक पानी की निकासी कर दी जाएगी।
यूं बढ़ता गया माही का गेज
28 अगस्त-278.65
29 अगस्त-278.85
30 अगस्त-279.10
31 अगस्त-279.35
1 सितम्बर-279.60
2 सितम्बर-280.05
3 सितम्बर-280.30 मीटर-दोपहर दो बजे
Updated on:
03 Sept 2024 04:11 pm
Published on:
03 Sept 2024 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
