Bomb Threat: जयपुर कलेक्ट्रेट परिसर में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। एक ईमेल के जरिए परिसर में विस्फोटक रखे होने का दावा किया गया था। वहीं बीते दिन मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट पर भी संदिग्ध वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया था।
जयपुर। कलक्ट्रेट परिसर में बुधवार सुबह बम होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। कलक्ट्रेट को धमकी भरा ई-मेल मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉयड व सिविल डिफेंस की टीम ने कलक्ट्रेट परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया।
पूरे परिसर को खाली करवा लिया गया। दो घंटे तक अफरा-तफरी का आलम रहा। सभी की सांसें ऊपर-नीचे होती रही। बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वॉयड ने कमरों के अलावा वहां लगे फाइलों के ढेर में भी सर्च किया। लेकिन किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली।
प्रशासनिक कामकाज प्रभावित करना उद्देश्यपुलिस का मानना है कि कलक्ट्रेट में बम होने की सूचना के पीछे किसी शरारती तत्व का हाथ बताया जा रहा है, जो प्रशासनिक कामकाज को प्रभावित करना चाहता था। गौर करने वाली बात है कि जिला कलक्टर, डीसीपी नॉर्थ व कई अदालतें इसी परिसर में हैं। इनके साथ सिविल डिफेंस सहित अन्य प्रशासनिक कामकाज भी यहीं होता है।
इससे पहले कोर्ट परिसर, पारिवारिक न्यायालय, अस्पताल व स्कूलों में बम धमाके की ई-मेल मिल चुकी है। हालांकि तब भी ई-मेल भेजने वाले का पता नहीं चल सका। वहीं, स्टेडियम में बम होने की ई-मेल भेजने के मामले में आंध्र प्रदेश से एक महिला को पकड़ा था।
बीते दिन मंगलवार को भी जयपुर एयरपोर्ट पर एक संदिग्ध बैटरीनुमा वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया था। जयपुर एयरपोर्ट के डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल पर स्कैनिंग के दौरान एक संदिग्ध पार्सल में नोटों की गड्डियों के बीच छिपा इलेक्ट्रॉनिक बैटरीनुमा डिवाइस दिखाई दिया। सीआईएसएफ की टीम ने तुरंत स्क्रीनिंग प्रक्रिया रोक दी और पार्सल को सुरक्षित स्थान पर ले गई।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह आतंकियों की चाल हो सकती है। वे इस तरह का सामान पार्सल में छुपाकर यह तस्दीक करने की कोशिश कर सकते हैं कि ऐसी वस्तुएं क्या एयरपोर्ट के जरिए भेजी जा सकती हैं या नहीं। संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा तुरंत बढ़ा दी गई और जांच प्रक्रिया को और सख्त कर दिया गया।