जयपुर से मुंबई जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाथरूम में एक धमकी भरा पत्र मिला, जिसमें विमान में बम होने की बात लिखी थी।
जयपुर। जयपुर से मुंबई जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाथरूम में एक धमकी भरा पत्र मिला, जिसमें विमान में बम होने की बात लिखी थी। सूचना मिलते ही पायलट ने एटीसी को सूचित किया और मुंबई एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई। फ्लाइट को सुरक्षित उतारने के बाद करीब दो घंटे तक उसकी सघन तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
सूत्रों के अनुसार, इंडिगो एयरलाइन की एक फ्लाइट ने सोमवार शाम करीब 6 बजे जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान के दौरान क्रू मेंबर्स को बाथरूम में एक कागज मिला, जिसमें फ्लाइट में बम होने की सूचना होने की बात लिखी थी। यह जानकारी उन्होंने तुरंत पायलट को दी।
पायलट ने मुंबई एयरपोर्ट के एटीसी को रात 8:43 बजे यह जानकारी देकर अलर्ट किया। इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी की स्थिति घोषित कर दी गई और रात 8:50 बजे फ्लाइट को सुरक्षित उतारा गया फिर उसमें मौजूद करीब 160 यात्रियों को सुरक्षापूर्वक बाहर निकाला गया।
इसके बाद फ्लाइट में बम निरोधक दस्ते, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने दो घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। जिसमें उन्हें कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।