Bulldozer Train : जैसे ही ट्रेन गुजरी, वहां से गुजर रहे लोग चौंक गए और अपनी गाडिय़ों को रोककर मोबाइल से वीडियो और रील बनाने लगे।
जयपुर/बारां। गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे का समय। राजस्थान के बारां रेलवे स्टेशन पर एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब कोटा की ओर से आ रही एक गुड्स ट्रेन स्टेशन पर पहुंची। इस ट्रेन में कोई साधारण माल नहीं, बल्कि करीब 150 बुलडोजर और जेसीबी लदी हुई थीं। जैसे ही ट्रेन कोटा रोड आरओबी के नीचे से गुजरी, वहां से गुजर रहे लोग चौंक गए और अपनी गाडिय़ों को रोककर मोबाइल से वीडियो और रील बनाने लगे।
बारां स्टेशन पर इंजन बदलने के बाद यह ट्रेन बीना की ओर रवाना हो गई। दरअसल, ये बुलडोजर और जेसीबी पंजाब के मोगा से झांसी के एक डीलर के लिए भेजे जा रहे थे। पंजाब में इनका निर्माण होता है और फिर कंपनी इन्हें देशभर के विभिन्न डीलरों को सप्लाई करती है।
ट्रेन को देखकर बारां के लोग उत्साहित हो गए, जैसे किसी फिल्म का सीन सामने आ गया हो। बुलडोजर और जेसीबी की लंबी कतार के साथ गुजरती ट्रेन न सिर्फ लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई, बल्कि सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गई। हर किसी के मोबाइल में कैद इस अनोखे नजारे ने बारां शहर में एक नई हलचल मचा दी।
यह भी पढ़ें :