7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्याज ले लो प्याज…अब राजस्थान सरकार बेच रही 35 रुपए किलो प्याज, लेकिन शर्त भी लगा दी…, केवल इतने ही मिलेंगे प्याज

onion prices : प्याज आम जनता को उपलब्ध कराने के लिए अब सरकार ने ही प्याज बेचना शुरू कर दिया है। इसके लिए बाकायदा दस स्थानों पर वैन लगाई है। लेकिन प्याज खरीददारों के लिए एक शर्त भी लगा दी है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Sep 25, 2024

जयपुर। प्याज महंगी क्या हुई कि सरकार ही अब प्याज बेचने पर मजबूर हो गई है। इन दिनों कई सब्जियों के भाव आसमां पर है। इनमें प्याज भी काफी महंगा हो गया है। प्याज आम जनता को उपलब्ध कराने के लिए अब सरकार ने ही प्याज बेचना शुरू कर दिया है। इसके लिए बाकायदा दस स्थानों पर वैन लगाई है। लेकिन प्याज खरीददारों के लिए एक शर्त भी लगा दी है। यह शर्त यह है कि वे एक साथ अधिकतम तीन किलो से अधिक प्याज नहीं खरीद सकते हैं। सरकार प्याज 35 रुपए किलो के हिसाब से बेच रही है।

यह भी पढ़ें : Good Scheme : छह माह के भीतर विवाह किया है तो इस योजना के तहत मिलेंगे 5 लाख रुपए, लेकिन शर्त यह है…

अभी जयपुर में शुरूआत, जल्द पूरे प्रदेश में सरकार बेचेगी प्याज
अभी जयपुर में रियायती दर पर प्याज उपलब्ध करवाने की शुरूआत की है। आगामी दिनों में पूरे प्रदेश में इसका विस्तार किया जाएगा। आगामी दिनों में जरूरत के अनुसार वैन की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। वर्तमान में बाजार में 60 से 70 रुपए प्रति किलोग्राम की दर पर प्याज उपलब्ध हो रहे हैं। एनसीसीएफ के माध्यम से महज 35 रुपये किलो की दर पर प्याज उपलब्ध होने से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।

एक व्यक्ति केवल ती किलो ले सकेगा प्याज
एनसीसीएफ के शाखा प्रबंधक ए. संदीप ने बताया कि शहर के अलग-अलग स्थानों पर ये वैन उपलब्ध रहेंगी। एक व्यक्ति अधिकतम 3 किलो प्याज की सस्ती दर पर खरीद कर सकेगा। आगामी दिनों में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर एवं करौली में भी रियायती दरों पर प्याज उपलब्ध करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Good News : बल्ले-बल्ले…राजस्थान सरकार का प्रतियोगी परीक्षार्थियों को तोहफा, 27 व 28 सितम्बर को रोडवेज बस में फ्री कर सकेंगे सफर

प्याज बेचने के लिए 10 वैन को रवाना
महंगाई से आमजन को राहत देने के लिए राज्य में उपभोक्ताओं को रियायती दर पर प्याज उपलब्ध करवाए जाएंगे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा एवं सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने बुधवार को इस व्यवस्था का शुभारम्भ किया। उन्होंने नेहरू सहकार भवन से 10 वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जयपुर में इन स्थानों पर मिल रही सस्ती दरों पर प्याज
1.नेहरू सहकार भवन, 22 गोदाम सर्किल
2.उद्योग भवन

3. श्याम नगर मेट्रो स्टेशन
4.शिप्रा पथ, परमहंस मार्ग, मानसरोवर
5.मध्यम मार्ग, सिटी पार्क के पास, मानसरोवर
6.सांगानेर (पुलिस थाने के पास मालपुरा गेट)
7.जगतपुरा (रेलवे फाटक के पास)
8.सीकर रोड़, वीकेआई (खेतान हॉस्पिटल, एक नम्बर बस स्टैण्ड)
9.वैशाली नगर (आम्रपाली सर्किल)
10.झोटवाड़ा (शालीमार सर्किल, नेताजी की चकी के पास)

यह भी पढ़ें :

1-Assembly By-elections :अब कभी भी जारी हो सकती है विधानसभा उपचुनावों की आचार संहिता, युद्ध स्तर पर शुरू की तैयारियां

2-सियासी तीर…” जिन्होंने प्रधानमंत्री पद के लिए भारत मां के दो टुकड़े कराए वे हमें ज्ञान दे रहे हैं ”

3-राजस्थान की सियासत में उबाल: जोशी ने राहुल गांधी को बताया देश के लिए खतरा तो इधर गहलोत व डोटासरा ने खोल दिया जोशी के खिलाफ मोर्चा