जयपुर

By-Election: अंता उपचुनाव, अवैध धन, शराब या अन्य वस्तुओं की आवाजाही पर कड़ी निगरानी

Anta by-election 2025: पर्यवेक्षकों ने बॉर्डर नाके पर ली सुरक्षा तैयारियों की जानकारी, नवम्बर को मतदान, प्रशासन ने बढ़ाई चौकसी, अवैध गतिविधियों पर सख्ती के निर्देश, चेक पोस्ट पर सघन जांच जारी।

less than 1 minute read
Oct 26, 2025

Election Monitoring: जयपुर। अंता विधानसभा उपचुनाव-2025 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी पूरी तरह सक्रिय हैं। रविवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक सुभाश्री नंदा और पुलिस पर्यवेक्षक गगनदीप गंभीर ने शाहबाद क्षेत्र में अंतर्राज्यीय मार्ग पर स्थापित बेंहठा चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, वाहनों की जांच प्रक्रिया और संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी की स्थिति का जायजा लिया।

पर्यवेक्षकों ने मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन अवधि में अवैध धन, शराब या अन्य वस्तुओं की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि को रोकने के लिए चेक पोस्ट पर सतर्कता और सघन जांच सुनिश्चित की जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें

Heavy Rain Alert: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, जानें इसलिए आएगी 27-28 अक्टूबर को भारी बारिश

निरीक्षण के दौरान शाहबाद सीओ रिछपाल मीणा, तहसीलदार अनीता सिंह, थाना प्रभारी प्रेमसिंह मीणा और लाइजनिंग अधिकारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि अंता विधानसभा उपचुनाव के तहत 11 नवम्बर को मतदान होगा। आयोग की ओर से निष्पक्ष चुनाव की तैयारी के लिए लगातार क्षेत्रीय निरीक्षण किए जा रहे हैं ताकि मतदाताओं को सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल मिल सके।

ये भी पढ़ें

Electricity Services: राजस्थान में बिजली सेवाओं में नई शुरुआत, उपभोक्ता पहली बार देंगे स्टार रेटिंग

Published on:
26 Oct 2025 07:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर