जयपुर

जयपुर में चलती कार बनी आग का गोला, 3 लोगों ने कूदकर बचाई जान; आधे घंटे तक डायवर्ट रहा ट्रैफिक

Car fire in Jaipur: राजधानी जयपुर में मालवीय नगर स्थित गौरव टावर पुलिया पर गुरुवार रात एक कार में अचानक आग लग गई।

less than 1 minute read
Dec 26, 2025
जयपुर में चलती कार में लगी आग। फोटो: पत्रिका

जयपुर। राजधानी जयपुर में मालवीय नगर स्थित गौरव टावर पुलिया पर गुरुवार रात एक कार में अचानक आग लग गई। घटना रात 8.30 बजे की है। कार से लपटें उठते ही अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। कार में तीन लोग सवार थे, जो धुआं देखते ही कार से उतर गए थे। आग से कार पूरी तरह जल गई।

ये भी पढ़ें

Churu News: सालासर में केमिकल से तैयार कर रहे थे घी, 7500 लीटर नकली घी जब्त

तीन लोगों ने कूदकर बचाई जान

पुलिस ने बताया कि मुकेश कुमार गुप्ता कार चला रहे थे। वे जनता कॉलोनी से जवाहर सर्किल अस्पताल जा रहे थे। गाड़ी में मुकेश का दोस्त और दोस्त की पत्नी मौजूद थी। तभी अचानक शॉर्ट सर्किट से कार में आग लग गई। ऐसे में तीनों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई।

आधे घंटे यातायात प्रभावित

इस घटना के कारण गौरव टावर पुलिया पर आधे घंटे यातायात प्रभावित रहा। ट्रैफिक पुलिस ने एहतियातन वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया, जिससे आस-पास के इलाकों में जाम की स्थिति बन गई।

ये भी पढ़ें

Special Train: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, फुलेरा से 2 और खातीपुरा से एक स्पेशल ट्रेन चलेगी, राजस्थान सहित 7 राज्यों के लोगों को होगा फायदा

Also Read
View All

अगली खबर