CET Senior Secondary Scorecard Release : सीनियर सैकण्डरी स्तर की सीईटी का परिणाम तो जारी हो चुका है। इसके बाद शुक्रवार को करीब एक बजे स्कोर कार्ड भी जारी कर दिया है।
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) सीनियर सैकण्डरी स्तर का स्कोर कार्ड शुक्रवार को जारी कर दिया गया है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाता है। बोर्ड की ओर से स्नताक स्तर की परीक्षा का परिणाम व स्कोर कार्ड दोनों अब तक जारी हो चुके हैं। सीनियर सैकण्डरी स्तर की सीईटी का परिणाम तो जारी हो चुका हैं। इसके बाद शुक्रवार को करीब एक बजे स्कोर कार्ड भी जारी कर दिया है।
समान पात्रता परीक्षा (CET) 12TH 2024 स्कोर कार्ड जारी, स्कोर कार्ड देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
कुल आवेदन: 18 लाख 63 हजार 156
परीक्षा में बैठे: 15 लाख 41 हजार 601
पास हुए: 9 लाख 17 हजार 681
पास प्रतिशत: 59.5 प्रतिशत
परिणाम जारी:17 फरवरी
स्कोर कार्ड जारी-21 फरवरी
परीक्षा का आयोजन :22,23,24 अक्टूबर 2024