25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

REET EXAM : रीट अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, परीक्षा से पहले बड़ी राहत, रीट के लिए दौड़ेगी विशेष ट्रेन

Special Train For REET : रेलवे प्रशासन को भी परीक्षार्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त ट्रेन एवं अतिरिक्त कोच के संचालन के निर्देश दिए गए हैं ताकि परीक्षार्थियों को यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Feb 19, 2025

Train News

जयपुर। आगामी 27 एवं 28 फरवरी को आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2024) में शामिल होने वाले लाखों अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों के संचालन के प्रयास तेज कर दिए हैं। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की यात्रा असुविधा न हो, इसके लिए अतिरिक्त ट्रेनों के साथ नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाने के लिए रेलवे प्रशासन को सूचित किया गया है। ताकि परीक्षार्थी समय पर अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकें। भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर क्राउड मैनेजमेंट की विशेष व्यवस्था भी की जाएगी। परीक्षा को निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से कराने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार राजस्थान सरकार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। परीक्षा से जुड़ी समस्त व्यवस्थाओं को प्रभावी रूप से लागू करने मुख्य सचिव सुधांशु पंत की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में परीक्षा की शुचिता, पेपर और ओएमआर शीट की सुरक्षा एवं गोपनीयता, कानून व्यवस्था, प्रश्न पत्रों के सुरक्षित परिवहन, परीक्षार्थियों की सुविधाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा—निर्देश जारी किए गए।

चुनाव जैसी एसओपी लागू, परीक्षा की सुरक्षा होगी अभूतपूर्व

मुख्य सचिव पंत ने निर्देश दिए कि जिस प्रकार चुनाव आयोग निर्वाचन प्रक्रिया के प्रत्येक बिन्दु के लिए एसओपी जारी कर उसकी निर्धारित समय पर शत—प्रतिशत और गम्भीरता से पालना सुनिश्चित करवाता है, उसी प्रकार रीट परीक्षा में भी प्रत्येक बिन्दु की एसओपी जारी की गई है। इसकी पालना में थोड़ी सी भी अवहेलना कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

परीक्षा केंद्रों और स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात

परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों, स्ट्रॉन्ग रूम एवं संग्रहण केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल एवं होमगार्ड जवानों की तैनाती के निर्देश दिए।

फर्जी अभ्यर्थियों पर सख्त निगरानी, परीक्षा में कोई अनियमितता बर्दाश्त नहीं

परीक्षार्थियों की पहचान सत्यापित करने एवं फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान करने हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर एवं बायोमीट्रिक तथा फेस रेकग्निशन व अन्य आधुनिकतम उन्नत तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। साथ ही, संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अनियमितता या अवांछित गतिविधियों को रोकने के लिए कड़ी चौकसी बरती जाएगी।

प्रश्न पत्रों का पुलिस निगरानी में परिवहन, होगी कड़ी सुरक्षा

मुख्य सचिव ने स्ट्रॉन्ग रूम से परीक्षा केंद्रों तक परीक्षा सामग्री के सुरक्षित परिवहन के लिए विशेष निर्देश देते हुए पुलिस विभाग को यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए। इस प्रक्रिया में प्रश्न पत्रों का परिवहन पुलिस निगरानी में किया जाएगा जिससे परीक्षा की गोपनीयता एवं सुरक्षा पूरी तरह बनी रहे। पुलिस, रेलवे व परिवहन विभाग के अधिकारियों को भीडभाड की सम्भावना वाले स्थानों का चिन्हीकरण कर समय रहते क्राउड मेनेजमेंट करने के निर्देश दिए गए।

अतिरिक्त ट्रेन और बसें चलेंगी, परीक्षार्थियों को नहीं होगी परेशानी

बैठक में परीक्षा केंद्रों एवं जिलावार परीक्षार्थियों की संख्या का विश्लेषण किया गया तथा उनके सुगम आवागमन के लिए रेलवे, मेट्रो एवं रोडवेज व निजी बस सेवाओं के प्रभावी संचालन पर चर्चा की गई। रेलवे प्रशासन को भी परीक्षार्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त ट्रेन एवं अतिरिक्त कोच के संचालन के निर्देश दिए गए हैं ताकि परीक्षार्थियों को यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Govt Job: भजनलाल सरकार का एक और तोहफा, पदों पर फिर बढ़ोतरी

वीडियोग्राफी से होगी परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी

जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि वे परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली एवं चिकित्सा सहायता जैसी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें एवं पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जावे। सभी 1731 परीक्षा केन्द्रों पर राजकीय अधिकारी एवं कर्मचारी ड्यूटी नियोजित किए गए हैं। इस परीक्षा में जो डमी और डिबार केन्डिडेट की सूची समस्त जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व एसओजी को उपलब्ध कराई जाएगी ताकि इन पर परीक्षा पूर्व निगरानी रखी जा सके।

यह भी पढ़ें: राजस्थान : प्रतियोगी परीक्षाओं में बड़ा बदलाव, अब बदल जाएगा परीक्षा पैटर्न, जेल प्रहरी परीक्षा से नई व्यवस्था

सुरक्षा एवं सुविधा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि परीक्षार्थियों की सुरक्षा एवं सुविधा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, ताकि वे बिना किसी बाधा के परीक्षा में सम्मिलित हो सकें एवं अपने भविष्य की दिशा में आगे बढ़ सकें। परीक्षा के लिए डिबार हो चुके लोगों की सूची राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड को उपलब्ध करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: इंतजार खत्म, पटवारी भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति आज होगी जारी, नियमों में होंगे परिवर्तन, परीक्षा तिथि भी तय