26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंतजार खत्म, पटवारी भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति आज होगी जारी, नियमों में होंगे परिवर्तन, परीक्षा तिथि भी तय

Patwari Exam Notification : कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा 10 और 11 मई 2025 को होगी। इसका परिणाम 11 सितंबर 2025 में घोषित किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Feb 19, 2025

Rajasthan Patwari Recruitment

जयपुर। राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर खुशखबरी आई है। पिछले लम्बे समय से राजस्थान के कई बेरोजगार पटवारी भर्ती परीक्षा का इंतजार देख रहे थे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बताया कि पटवारी भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति 19 फरवरी यानी बुधवार को जारी की जाएगी।

बोर्ड ने जारी की सूचना

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सूचना जारी की है कि "पटवारी भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति आज जारी की जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया में नियमों और दिशानिर्देशों में कुछ संशोधन/परिवर्तन किए गए हैं। अत:, आवेदन पत्र भरने से पूर्व, हम आवेदकों से अनुरोध करते हैं कि वे दिशानिर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े ताकि कोई गलती न हो।"

10 व 11 मई को होगी परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पिछले वर्ष अक्टूबर में ही वर्ष 2025 पूरे वर्ष का ही परीक्षा कलेण्डर जारी कर दिया था। इसमें बताया गया था कि कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा 10 और 11 मई 2025 को होगी। इसका परिणाम 11 सितंबर 2025 में घोषित किया जाएगा।

इतने पदों पर होगी भर्ती

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने 12 फरवरी को सोशल मीडिया पर बताया कि "पटवारी भर्ती परीक्षा दिए हुए तिथि को होगी, प्रयास है कि परीक्षा एक ही पारी में हो। 2020 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी करने का प्लान है, आवेदन में कुछ टेक्निकल इश्यू को सॉल्व किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Govt Job: भजनलाल सरकार का एक और तोहफा, पदों पर फिर बढ़ोतरी

यह भी पढ़ें: राजस्थान : प्रतियोगी परीक्षाओं में बड़ा बदलाव, अब बदल जाएगा परीक्षा पैटर्न, जेल प्रहरी परीक्षा से नई व्यवस्था