जयपुर

जयपुर में CM भजनलाल शर्मा और पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भेंट, धर्म और भक्ति पर की चर्चा

जयपुर में सी-स्कीम भक्तमाल कथा स्थल पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 323वीं जयंती महोत्सव में भक्ति और सेवा का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की, जिसमें धर्म, भक्ति और राजनीतिक चर्चा भी हुई।

less than 1 minute read
Aug 26, 2025
Bhajanlal Sharma and Dhirendra Shastri (Patrika Photo)

जयपुर: सी-स्कीम स्थित भक्तमाल कथा स्थल पर सोमवार को आचार्य महाप्रभु स्वामी श्यामचरणदास जी की 323वीं जयंती महोत्सव के अवसर पर बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पधारे। इस अवसर पर शास्त्री जी ने व्यासपीठ से भगवान हनुमान जी के चरित्र का वर्णन करते हुए भक्ति, समर्पण और सेवा की महिमा पर प्रकाश डाला।


बता दें कि कार्यक्रम में विधायक बालमुकुंदाचार्य और काले हनुमानजी मंदिर के युवाचार्य योगश शर्मा भी उपस्थित रहे। वृंदावन धाम से पधारे भक्तमाली आचार्य इंद्रेश ने कहा कि प्रेम ही समर्पण का वास्तविक रूप है।

ये भी पढ़ें

सांसद-विधायकों से सीएम का संवाद: विकास संकल्प 2047 पर मंथन, स्कूल-जर्जर हालात और बारिश से नुकसान पर चिंता


सीएम भजनलाल शर्मा से की मुलाकात


इस धार्मिक आयोजन के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पं. धीरेंद्र शास्त्री के बीच शिष्टाचार मुलाकात हुई। जयपुर के विद्याधर नगर स्थित रामकथा स्थल पर आयोजित इस मुलाकात में मुख्यमंत्री शर्मा ने पं. शास्त्री का स्वागत किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।


'महाराज से आत्मीय भेंट की'


मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शर्मा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि उन्होंने पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज से आत्मीय भेंट की और उनका सानिध्य प्राप्त किया। यह मुलाकात धार्मिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि पं. धीरेंद्र शास्त्री के पहले भी बयान और गतिविधियां चर्चा का विषय बनी रही हैं।

ये भी पढ़ें

RGHS Update : आरजीएचएस में 80 प्रतिशत निजी अस्पतालों ने किया कैशलेस इलाज ठप, मरीज परेशान

Updated on:
26 Aug 2025 10:11 am
Published on:
26 Aug 2025 09:22 am
Also Read
View All

अगली खबर