Rajasthan Politics: सीएम ने कहा कि राज्य में अक्षय ऊर्जा, खनन, आईटी और विनिर्माण क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं है।
CM Bhajanlal News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में भारत में अमरीकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आगामी 9 से 11 दिसम्बर को होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में गार्सेटी एवं अमरीकी निवेशकों को आमंत्रित किया।
सीएम ने कहा कि राज्य में अक्षय ऊर्जा, खनन, आईटी और विनिर्माण क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं है। राज्य सौर एवं पवन ऊर्जा के क्षेत्र में देश में पहले स्थान पर है। राज्य सरकार नई पर्यटन नीति ला रही हैं, जिसमें निवेशकों को कई तरह के लाभ दिए जाएंगे।
राज्य में कौशल विकास, आईटी, बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण एवं रक्षा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निरंतर कार्य किए जा रहे है। मुख्यमंत्री ने राज्य में जलवायु, ग्रीन टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा अनुसंधान, पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में अमेरिकी साझेदारी एवं सहयोग पर जोर दिया।
शर्मा ने अमरीकी विश्वविद्यालयों के राजस्थान में कैम्पस खोलने, जीसीसी एवं डाटा सेन्टर के क्षेत्र में भी काम करने के लिए आमंत्रित किया। अमरीकी राजदूत ने महिला विकास, ऊर्जा, शहरी विकास, खेलकूद इत्यादि के क्षेत्र में सहयोग की इच्छा व्यक्त की।