जयपुर

Coronavirus Update : जयपुर में कोरोनावायरस संक्रमित 2 की मौत, राजस्थान में 9 नए केस मिले

Coronavirus Update : कोरोनावायरस पर नया अपडेट। कोरोनावायरस से जयपुर में 2 की मौत हो गई है। वहीं राजस्थान में अभी तक 9 नए केस मिले हैं।

less than 1 minute read
फाइल फोटो पत्रिका

Coronavirus Update : कोरोनावायरस पर नया अपडेट। देश में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच जयपुर में 2 करोना संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो गई। वहीं राजस्थान में अभी तक 9 नए केस मिले हैं।

24 मई को संक्रमित पाए गए युवक की मृत्यु

जयपुर निवासी 26 वर्षीय युवक राजस्थान हॉस्पिटल में भर्ती था। टीबी सहित एक से अधिक बीमारियों के कारण उसका 2 माह से उपचार चल रहा था। कोविड जांच के बाद 24 मई को वह संक्रमित पाया गया। इसके बाद 25 मई को उसकी मौत हो गई।

अज्ञात मरीज ने कोविड से रविवार को दम तोड़ा

सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती अज्ञात मरीज भी कोविड जांच में संक्रमित पाया गया है। उसने रविवार को दम तोड़ा। जिसकी पॉजिटिव रिपोर्ट सोमवार को मिली। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को उसकी मौत की पुष्टि की है।

प्रदेश में इस वर्ष कुल 25 संक्रमित

प्रदेश में 9 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जिनमें 4 जोधपुर, 4 जयपुर और 1 उदयपुर का है। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में इस वर्ष कुल संक्रमितों की संख्या 25 हो गई है। राहत की बात यह है कि कोरोना के नया वेरिएंट जानलेवा नहीं है। लोगों को जेएन.1 वेरिएंट से डरने की जरूरत नहीं है। यह वेरिएंट ओमिक्रॉन बीए 2.86 में हुए बदलाव के कारण उत्पन्न हुआ है।

Updated on:
27 May 2025 07:05 am
Published on:
27 May 2025 06:57 am
Also Read
View All

अगली खबर