जयपुर

बेडरूम में अचानक पड़ा छापा, पकड़ा गया प्रेमी, डरावना सच जानकर रोने लगी प्रेमिका…

Raid In Girlfriend Room Boyfriend Arrest: प्रेमिका को पता नहीं था कि दोनों पर पचास हजार का इनाम भी है। इस घटना से पूरी सोसायटी स्तब्ध रह गई। उसे जब पुलिस लेकर आ रही थी प्रेमिका रोने लगी, बाद में पुलिस ने आरोपी की पूरी सच्चाई बताई।

2 min read
Oct 04, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर: पत्रिका

Crime News: राजस्थान समेत कई राज्यों में भर्ती परीक्षाओं में हाईटक तरीके से नकल कराने के मामले में फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों को आखिर एटीएस की टीम ने दबोच लिया है। दोनों आरोपियों पर पचास हजार का इनाम था और दोनों की करीब नौ-दस महीने से तलाश की जा रही थी। एटीएस को सूचना मिली कि दोनों गुडगांव में एक युवती के फ्लैट में हैं। एटीएस की टीम वहां पर नल सही करने वाले प्लबंर बनकर पहुंची और दोनों को अरेस्ट कर लिया। एटीएस के आईजी विकास कुमार ने इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है।

ये भी पढ़ें

वेलेंटाइन डे पर शादी, पहले करवाचौथ से पहले नई बहू प्रेमी संग भागी, ससुराल में संबंध बनाती थी, इतना कैश भी ले गई

दोनों इंजीनियर थे, सरकारी नौकरी नहीं लगी तो नकल कराना शुरू कर दिया, हाईटेक तरीके से

आईजी ने बताया कि जोगेन्द्र कुमार झुंझुनूं और परमजीत हरियाणा का रहने वाला है। जोगेन्द्र इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और परमजीत कम्प्यूटर इंजीनियर है। दोनों ने कई भर्ती परीक्षाओं में भाग्य अजमाया लेकिन दोनों ही सफल नहीं हो सके। बाद में दोनों ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षाओं में ऑब्जर्वर बनने लगे और वहीं से नकल करने के तरीकों को बारीकी से जाना। उसके बाद कुछ परीक्षाओं में नकल कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से पैसा लिया और पकड़ में नहीं आए। ऐसे में उनका हौंसला बढ़ा और इसे ही अपना काम बना लिया। हरियाणा, राजस्थान की कई परीक्षाओं में उन्होंने नकल कराई। बाद में उनके बारे में जानकारी पुलिस अफसरों तक पहुंची और उनकी तलाश की जाने लगी।

अंडरवियर में सो रहे थे दोनों, प्रेमिका के फ्लैट में थे…

पिछले दिनों एटीएस को सूचना मिली कि दोनों गुडगांव में हैं। वहां पर पहुंचने के लिए एटीएस की टीम ने प्लानिंग की और खुद को प्लंबर बनाकर गुडगांव पहुंचे। वहां पर एक फ्लैट में दोनों अलग-अलग रूम में मिले। यह फ्लैट उनमें से ही एक की प्रेमिका का था। पुलिस ने दोनों के रूम से दोनों को दबोचा तो दोनों सिर्फ अंडरवियर में ही थे। बाद में दोनों को कपड़े पहनाकर अरेस्ट किया गया। दोनों को जयपुर लाया गया है और अब दोनों से उन तमाम परीक्षाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है, जिनमें उन्होंने हाईटेक तरीके से नकल कराई थी। प्रेमिका को पता नहीं था कि दोनों पर पचास हजार का इनाम भी है। इस घटना से पूरी सोसायटी स्तब्ध रह गई। उसे जब पुलिस लेकर आ रही थी प्रेमिका रोने लगी, बाद में पुलिस ने आरोपी की पूरी सच्चाई बताई।तब वह भी हैरान रह गई। एटीएस ने इस ऑपरेशन को विक्टर और जॉली नाम दिया था।

ये भी पढ़ें

Kota: पिता ने कुछ ही दिन पहले ही खरीदी थी 75 लाख की कार, दोनों बेटों की दम घुटने से मौत के बाद अब यादें ही रह गई

Updated on:
04 Oct 2025 11:45 am
Published on:
04 Oct 2025 08:10 am
Also Read
View All

अगली खबर