जयपुर

Rajasthan: ‘जिलाध्यक्ष हूं… किसी के दबाव में काम नहीं करता’, आपस में क्यों भिड़े MLA और जिलाध्यक्ष? मचा बवाल

जयपुर शहर जिला कांग्रेस की बैठक से पहले ही बवाल हो गया।

less than 1 minute read
Jul 29, 2025
Photo- Patrika Network

Rajasthan Congress: राजस्थान की भाजपा सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन देने के लिए सोमवार को बुलाई जयपुर शहर जिला कांग्रेस की बैठक से पहले ही बवाल हो गया। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली बैठक से पहले ही जिलाध्यक्ष आर आर तिवाड़ी और आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक रफीक खान के बीच तकरार हो गई।

इस दौरान जयपुर शहर कांग्रेस प्रभारी एवं विधायक रोहित बोहरा भी मौजूद थे। तकरार बढ़ती देख विधायक बोहरा, पूर्व विधायक गंगादेवी और पुष्पेंद्र भारद्वाज ने मामला शांत कराया। विधायक रफीक खान ने आरोप लगाया था कि जिलाध्यक्ष अकेले ही कार्यक्रम तय कर लेते हैं। इसकी सूचना तक नहीं देते।

ये भी पढ़ें

‘अगली बार CM बनने पर ब्लैक डिफेंडर में ही चलना’, प्रशंसक के साथ गहलोत को रोचक संवाद; देखें VIDEO

इस पर जिलाध्यक्ष तिवाड़ी ने कहा कि कार्यक्रम प्रभारी की ओर से तय किया गया है। ग्रुप में यह सूचना भी दी गई थी। हर किसी को अलग से सूचना देना संभव नहीं है। जिलाध्यक्ष हूं, किसी के दबाव में काम नहीं करता। मामला शांत होने के बाद बैठक हुई और शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित अन्य मांगों के लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

इस घटना पर जयपुर शहर कांग्रेस के प्रभारी रोहित बोहरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह कोई विवाद नहीं था, बल्कि सिर्फ एक चर्चा थी। वैचारिक मतभेद किसी भी पार्टी में हो सकते हैं। हम सभी मुद्दों को बैठकर सुलझा लेते हैं। कांग्रेस ने राजधानी जयपुर और पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति, निकाय व पंचायत चुनावों में देरी सहित अन्य मुद्दों को लेकर जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ये भी पढ़ें

‘उदयपुर फाइल्स’ के निर्माता को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, जान से मारने की धमकी मिलने के बाद केंद्र ने उठाया कदम

Published on:
29 Jul 2025 08:28 am
Also Read
View All

अगली खबर