जयपुर

जयपुर में डबल मर्डर: बेरहम चाचा ने भतीजी का गला रेता, भतीजे का पेट काटा… फिर ट्रेन के आगे कूदा; भाभी यूं बनी वजह

Jaipur Double murder : राजधानी जयपुर में डबल मर्डर की खौफनाक कहानी सामने आई है। एक बेरहम चाचा ने भतीजी और भतीजे को मौत के घाट उतार दिया। जानें कैसे देवर-भाभी का झगड़ा बना वारदात का कारण...

2 min read
Jun 06, 2024

Jaipur Double murder : राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके के लक्ष्मी नगर में बुधवार रात करीब 9 बजे एक युवक ने अपनी भाभी और उसके दो बच्चों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गला कटने से भतीजी की मौत हो गई, जबकि भतीजे ने एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, वारदात के बाद मौके से बाइक लेकर भागे आरोपी ने कनकपुरा फाटक के पास देर रात ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि लक्ष्मी नगर के गली नम्बर पांच नंद गांव स्थित लक्ष्मण सिंह का दो मंजिला मकान है। इस मकान में लक्ष्मण सिंह पत्नी शकुंतला कंवर उर्फ बेबी कंवर, बेटी दिव्यांशी (12) और बेटा सूर्य प्रताप उर्फ भानू प्रताप (1) के साथ रहता है। इसी मकान के निचले हिस्से में उसका छोटा भाई रघुवीर सिंह रहता है। फिलहाल रघुवीर की पत्नी उसके साथ नहीं रहती। लक्ष्मण सिंह प्राइवेट नौकरी करता है।

बुधवार को लक्ष्मण नौकरी पर गया हुआ था। पीछे से रघुवीर का भाभी से किसी बात पर झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि आवेश में आकर उसने भाभी पर चाकू से हमला कर दिया। पास ही पलंग पर सो रहे भतीजे का चाकू से पेट काट दिया। इसी दौरान चीखते हुए भतीजी आई तो उस पर भी चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।

वारदात के बाद रघुवीर सिंह बाइक लेकर मौके से भाग गया। लहूलुहान हालत में दोनों बच्चों और उनकी मां को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दिव्यांशी को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूर्य प्रताप ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उधर, घायल शकुंतला ने पर्चा बयान दिया है कि देवर रघुवीर सिंह ने चाकू से हमला कर मेरी बेटी, बेटे और मुझे घायल कर दिया। वहीं पुलिस ने एफएसएल टीम बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

Published on:
06 Jun 2024 08:17 am
Also Read
View All

अगली खबर