जयपुर

जयपुर के राजापार्क में वन-वे सिस्टम का असर, ट्रैफिक जाम से मिली राहत, शहर के अन्य मार्केट में भी होगा लागू

राजधानी जयपुर के राजापार्क बाजार में ट्रैफिक पुलिस की नई वन-वे व्यवस्था से शाम 4 से रात 10 बजे तक जाम से राहत मिलने लगी है। व्यापारी और नागरिक संतुष्ट हैं। अब अन्य बाजारों में भी इसे लागू करने की योजना है। व्यवस्था से ट्रैफिक का दबाव घटा है।

2 min read
Aug 03, 2025
Jaipur Rajapark one-way system (Patrika Photo)

जयपुर: राजापार्क बाजार में हर शाम लगने वाले जाम से अब लोगों को राहत मिलने लगी है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से लागू किए गए वन-वे सिस्टम का असर दिखने लगा है। अब बाजार में वाहनों का आवागमन शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक सिर्फ एक दिशा में किया जा रहा है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या में काफी हद तक सुधार हुआ है।


जयपुर के राजापार्क बाजार में ट्रैफिक पुलिस की नई वन-वे व्यवस्था से शाम 4 से रात 10 बजे तक जाम से राहत मिलने लगी है। व्यापारी और नागरिक संतुष्ट हैं। अब अन्य बाजारों में भी इसे लागू करने की योजना है। व्यवस्था से ट्रैफिक का दबाव घटा है।

ये भी पढ़ें

जयपुर के राजापार्क में दोबारा शुरू हुई वन-वे व्यवस्था, अतिक्रमण हटाने से बाजार में आवागमन हुआ सुगम

व्यापारी और स्थानीय नागरिक संतुष्ट

वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू होने से व्यापारियों को भी लाभ मिला है, क्योंकि सड़कें खाली रहने से ग्राहक बाजार तक आसानी से पहुंच पा रहे हैं। वहीं, स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल की सराहना की है और इसे स्थायी रूप से लागू करने की मांग की है।


अन्य बाजारों में भी लागू करने की तैयारी


राजापार्क में मिली सफलता के बाद अब ट्रैफिक पुलिस अन्य भीड़भाड़ वाले बाजारों में भी इसी तरह की योजना लागू करने पर विचार कर रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रकार की समयबद्ध वन-वे व्यवस्था ट्रैफिक दबाव को कम करने में बेहद कारगर हो सकती है।


लोगों को मिली है जाम से राहत


-वन-वे व्यवस्था के तहत अब वाहन चालक बाजार में तीन मुख्य रास्तों से प्रवेश कर रहे हैं।
-एलबीएस कॉलेज के पास से एसी मार्केट की ओर।
-गोविंद मार्ग से परनामी मंदिर चौराहा की ओर।
-लिंक रोड होते हुए पेट्रोल पंप के पास से।
-निकास के लिए दो रास्तों को चिह्नित किया गया है।
-आर्य समाज और गुरुद्वारा के पास से गोविंद मार्ग तक।
-पंचवटी सर्कल से आचार्य क्षेमचंद मार्ग।
-रामगली नंबर 1 और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की ओर से बाहर निकासी

ये भी पढ़ें

SMS हॉस्पिटल के बाहर अतिक्रमण और गंदगी बनी सबसे बड़ी परेशानी, डॉक्टर बोले ‘पत्र लिखे, बातचीत भी हुई…लेकिन हालात जस के तस’

Published on:
03 Aug 2025 08:18 am
Also Read
View All

अगली खबर