rajasthan lok sabha election exit poll 2024 : एग्जिट पोल में तस्वीर साफ होती दिख रही कि राजस्थान में कौनसी पार्टी का पलड़ा भारी है। हालांकि, 4 जून को नतीजों के ऐलान के बाद ही तस्वीर साफ होगी।
Rajasthan Lok Sabha Election Exit Poll : जयपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें और अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के बाद अब एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं। इसके साथ ही राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के नतीजों को लेकर नेताओं और वोटर्स का इंतजार भी खत्म हो गया है। एग्जिट पोल में तस्वीर साफ होती दिख रही कि राजस्थान में कौनसी पार्टी का पलड़ा भारी है। हालांकि, 4 जून को नतीजों के ऐलान के बाद ही तस्वीर साफ होगी।
India News D-Dynamics के सर्वे की मानें तो राजस्थान में बीजेपी को झटका लगता नजर आ रहा है। वहीं, राजस्थान में इस बार कांग्रेस की जीत का खाता खुलता नजर आ रहा है। पिछले 2 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 25 में से एक भी सीट पर जीत का परचम नहीं लहरा पाई थी। लेकिन, इस बार कांग्रेस की लिए अच्छी खबर है। इस बार कांग्रेस करीब 5 सीटों पर परचम लहराती नजर आ रही है।
इंडिया न्यूज-डी डायनामिक्स के एग्जिट पोल में एनडीए को 371 सीटें मिल रही हैं। वहीं, INDIA गठबंधन को 125 सीटें मिलने का अनुमान है। इसके अलावा करीब 47 सीट अन्य के खाते में जाने के आसार है। अगर राजस्थान की बात करें तो बीजेपी को नुकसान होता दिख रहा है। राजस्थान में बीजेपी इस बार 20 सीट ही जीत रही है। वहीं, कांग्रेस को 5 सीटें मिलने के आसार है। आज तक के एग्जिट पोल में राजस्थान में एनडीए को 16 से 19, इंडिया गठबंधन को 5 से 7 और अन्य को 1 से 2 सीट मिल सकती है।
राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों हैं। इसमें NDA को 51 फीसदी वोट मिलता नजर आ रहा है तो वहीं इंडिया को 41 प्रतिशत वोट मिलता दिख रहा है। सीट की बात करें तो NDA को 16-19 सीटें मिलती दिख रही हैं, इसके अलावा इंडिया को 5-7 सीटें मिल रही हैं। फिलहाल, NDA के पास राज्य की सभी 25 सीटें हैं।
टीवी9 भारतवर्ष, POLSTRAT और PEOPLE’S INSIGHT के एग्जिट पोल में राजस्थान में भाजपा को तगड़ा झटका लगता नजर आ है। यहां बीजेपी की सीटों में कमी आती नजर आ रही है। पिछले बार 25 सीटों पर कब्जा जमाने वाली बीजेपी एग्जिट पोल में 19 सीटें जीतती दिख रही है। यहां इंडिया गठबंधन के खाते में 5 सीटें जा सकती हैं, जबकि एक सीट अन्य के खाते में जा सकती है। वहीं, न्यूज 18 मेगा एग्जिट पोल में बीजेपी को 25 में से 18 से 23 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, कांग्रेस को 2 से 7 सीटें मिल सकती हैं।
राजस्थान में पिछले दो लोकसभा चुनावों में बीजेपी का दबदबा रहा था। 2019 और 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। 2019 में नागौर लोकसभा सीट पर बीजेपी समर्थित हनुमान बेनीवाल (आरएलपी) को जीत हासिल हुई थी। बता दें कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में हुए थे। राजस्थान में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल में हुआ था और दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को हुआ था।