जयपुर

Jaipur Harmada Accident: डंपर ने सबसे पहले इस महिला की ली थी जान, बेटे ने सुनाई मां की मौत की दर्दनाक दास्तां

Dumper Accident: जयपुर के हरमाड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की मौत हुई जिसमें गिरिजा कंवर और रिटायर्ड सूबेदार आरपी गोरा भी शामिल हैं। हादसे ने इलाके में डर और शोक का माहौल बना दिया।

2 min read
Nov 05, 2025
मृतका के बेटे की फोटो: पत्रिका

First Death In Jaipur Dumper Accident: राजधानी जयपुर में हुए भीषण सड़क हादसे का खौफनाक मंजर घायल अभी भी भुला नहीं पा रहे हैं। हरमाड़ा लोहा मंडी रोड से विश्वकर्मा रोड नंबर 14 की तरफ जा रहे एक डंपर चालक ने लगभग चार मिनट तक 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रफ्तार में गाड़ी दौड़ाई। रास्ते में आने वाले पैदल और वाहन सवार लोगों को टक्कर मारते हुए डंपर ने करीब 350 मीटर तक मौत का रेला फैलाया।

ये भी पढ़ें

Jaipur: ‘पापा..फरमाइशें पूरी करते थे’, रोते-रोते बोली मासूम बेटियां तो भर आई हर किसी की आंखें, रुला देगी हरमाड़ा हादसे की ये दर्दनाक कहानी

डंपर ने सबसे पहले मां को कुचला: दिग्प्रताप सिंह

हादसे में सबसे पहले गिरिजा कंवर नामक महिला की मौत हुई। उनकी मौत की दर्दनाक दास्तां उनके बेटे दिग्प्रताप सिंह ने बताई। कोरियर का काम करने वाले दिग्प्रताप ने हरमाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मंगलवार दोपहर वह अपने परिजनों के साथ लोहा मंडी रोड पहुंचे। दिग्प्रताप ने बताया कि वह खोरा से लोहा मंडी होते हुए घर लौट रहे थे, तभी डंपर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारते हुए उनकी मां गिरिजा कंवर की जान ले ली। इसके बाद डंपर ने एक्सप्रेस हाईवे तक कई अन्य लोगों को कुचला।

नहीं रहे युवाओं को आगे बढ़ने की सीख देने वाले गोरा साहब

हादसे में जान गंवाने वाले रिटायर्ड सूबेदार आरपी गोरा मूलतः नागौर जिले के निवासी थे। वर्तमान में वह खातीपुरा की गणेश कॉलोनी में रह रहे थे। गोरा के जाने के बाद मंगलवार को कॉलोनी में उदासी छाई रही।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी लोग उन्हें 'गोरा साहब कहकर संबोधित करते थे। गौरा हंसमुख और मिलनसार थे। यह हमेशा युवाओं को पढ़ने और आगे बढ़ने की सीख देते थे।

पार्षद हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि गोरा अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए हैं। बड़ा बेटा सेना में मेजर है। जबकि छोटा परबतसर में मार्बल का कारोबार करता है। गोरा का अंतिम संस्कार करने के लिए उनका शव परिजन गांव ले गए।

‘पापा..फरमाइशें पूरी करते थे’, रोते-रोते बोली मासूम बेटियां तो भर आई हर किसी की आंखें

जयपुर के हरमाड़ा में डंपर हादसे में मोती डूंगरी निवासी श्रवण कुमार सैनी की मौत से उनका परिवार टूट गया। मासूम बेटियां रो-रोकर कहती रहीं 'पापा हमारी हर फरमाइश पूरी करते थे।' हादसे ने कई घरों की खुशियां छीन लीं। पढ़ें पूरी कहानी

खाटूश्यामजी के दर्शन करने गुजरात से आए थे राजस्थान

हादसे में गुजरात से खाटूश्यामजी के दर्शन आए 6 लोगों के ग्रुप में से 2 की मौत हुई और कई घायल हो गए। आरोपी चालक कल्याण मीणा को गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी कहानी

ये भी पढ़ें

‘नहीं रही मेरे सुख-दुख की साथी…’, पत्नी की मौत के बाद रोता रहा घायल पति, खाटूश्यामजी के दर्शन करने गुजरात से आए थे राजस्थान

Updated on:
05 Nov 2025 04:07 pm
Published on:
05 Nov 2025 10:29 am
Also Read
View All

अगली खबर